scriptकोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक, 24 घंटे में आए मात्र 30,254 नए केस | 30,254 New Covid Cases In India, 391 Deaths In 24 Hours | Patrika News

कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक, 24 घंटे में आए मात्र 30,254 नए केस

locationनई दिल्लीPublished: Dec 13, 2020 04:38:42 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

Corona in india: कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में 3 हजार 138 एक्टिव केस कम हुए हैं।
 

coronavirus.jpg

CG Corona Update: बड़ी राहत: 11 दिन में 50 हजार एक्टिव मरीज घटे, 24 घंटे में 2829 संक्रमित मिले

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है। पिछले महीने से देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण (COVID-19) के 30,254 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 391 लोगों की मौत हुई है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 3 हजार 138 एक्टिव केस कम हुए हैं। जबकि देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,14,434 कोरोना जांच की गई है।

कोरोना को लेकर सीबीटी पर चलाया जागरूकता अभियान

आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कुल 3 लाख 54 हजार 904एक्टिव केस हैं, जो पिछले 148 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 17 जुलाई को देश में 3 लाख 59 हजार 679 एक्टिव केस थे। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये आंकड़ा 1 लाख तक पहुंच जाएगा।

सिर्फ 11.74% टेस्टिंग

कोरोना संक्रमण में गिरावट तो हो रही है लेकिन ये आंकड़ा कितना सही है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 138 करोड़ की आबादी में अब तक केवल 11.74% यानी 15 करोड़ 26 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट हो पाया है। ऐसे में बाकी की आबादी के बारे में पता ही नहीं है कि उन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ है या नहीं।

हाईकोर्ट जस्टिस का कोरोना से निधन, 1 साल बाद होने वाली थीं रिटायर्ड

15 करोड़ 26 लाख लोगों के टेस्ट में 98.57 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में जब तक सभी लोगों के टेस्ट नहीं हो जाते तब तक इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि देश में कितने लोगों को कोरोना हुआ है।

रिकवरी रेट अच्छा

रिपोर्ट के मुताबिक देश के 31 राज्य और केंद्र शासित राज्यों का रिकवरी रेट 90% से अधिक है। यानी यहां के 90% से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बता दें देश में अब तक 98 लाख 57 हजार 380 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें 1 लाख 43 हजार 055 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y1tqf

ट्रेंडिंग वीडियो