ऑपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं बरसी पर लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे
नई दिल्लीPublished: Jun 06, 2021 06:34:45 pm
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि आज से 37 वर्ष पूर्व पाकिस्तान और चीन की तरह भारतीय सेना ने श्री हरमंदिर साहिब पर टैंकों और तोपों से हमला किया और एक विजेता सेना की तरह सिखों के साथ बर्ताव किया। यह हमला आज भी सिखों के लिए नासूर के समान है।
नई दिल्ली। ऑपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं बरसी पर हरमंदिर साहिब में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे तथा अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर भी लगे दिखाए दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञान हरप्रीत सिंह ने कौम के नाम संदेश पढ़ते हुए जरनैल सिंह भिंडरावाले, बाबा ठारा सिंह और जरनैल सुबेग सिंह को शहीद करार दिया।