16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोरूम ने दुल्हन को दो इंच छोटा लंहगा दिया, कोर्ट ने ठोका 5 लाख का जुर्माना

दिल्ली की उपभोक्ता अदालत ने दुल्हन को छोटा लहंगा देने वाले शोरुम पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Sep 11, 2017

lengha

नई दिल्ली। दिल्ली यूं तो बड़ी-बड़ी सियासी जंगों के लिए हमेशा चर्चा में रहती है, लेकिन इन दिनों उत्तरी दिल्ली की एक महिला खबरों में है। इस महिला में आठ साल की लंबी जद्दोजहद के बाद लंहगे की एक बड़ी जंग जीत ली है। दिल्ली की उपभोक्ता अदालत ने उसकी शादी में ऊंचा लंहगा सिलकर देने वाले एक बड़े फैशन डिजाइन स्टूडियो को न केवल उसे लंहगे की कीमत के साथ 50 हजार रुपए हर्जाना देने का आदेश दिया, बल्कि स्टूडियो को इस तरह धोखा खाने वाले अन्य ग्राहकों के लिए पांच लाख रुपए राज्य के कन्ज्यूमर वेलफेयर फंड में जमा करवाने की भी सजा सुनाई।


पांच लाख रुपए का 'न्यायिक समय' खर्च
मुकदमा निपटने में आठ साल लगने से खफा आयोग के न्यायिक सदस्य एनपी कौशिक ने कहा यदि गणना करें तो इस मामूली मुकदमे पर 5 लाख से ज्यादा कीमत का न्यायिक समय खर्च हो गया। यह बेहद ही पीड़ादायक है। महिला ने बताया कि समय न होने से भारी मन से रोते हुए लहंगा पहना था और इससे शादी के दौरान शर्मिंदगी भी उठानी पड़ी।


सेल्स पर्सन पर भरोसा, दोबारा नहीं परखा
किस्से की शुरुआत 2008 से हुई। अपनी शादी से कुछ दिन पहले यह महिला अपने होने वाले पति के साथ चांदनी चौक स्थित मशहूर शोरूम गईं। यहां ट्रायल के दौरान मनपसंद लहंगे की लंबाई दो इंच कम निकली। साथ ही उसकी गोलाई भी समान नहीं थी। शोरूम के सेल्स पर्सन ने दोनों कमियां दूर कर तय तारीख से पहले पहुंचाने का वादा किया। लहंगा पहुंचा पर ठीक शादी वाले दिन दोनों कमियां ज्यों की त्यों निकलीं।


हाइट बढ़ाने के लिए बेमेल कपड़ा जोड़ा
इन कमियों की शिकायत करने पर शोरूम मैनेजर ने कहा कि काम ज्यादा और कारीगर कम होने की वजह से लंहगा ठीक नहीं हो पाया। इसके बाद जब लंहगे की ऊंचाई बढ़ाने के नाम पर उसमें एक बेमेल कपड़े का टुकड़ा जोड़ दिया। जिससे लंहगे को पहनने लायक नहीं छोड़ा। इसके बाद ही महिला ने दिल्ली राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में वाद दायर किया। हालांकि, इस लड़ाई को लडऩे में महिला को भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।