
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली को कोरोना के कहर से जल्द राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में हमारे योद्धा ही अब इस जानलेवा वायरस का शिकार हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को जहांगीरपुरी इलाके में 6 पुलिसवाले और कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन सभी का कोरोना टेस्ट एक दिन पहले हुआ था।
कोरोना हॉटस्पॉट के पास तैनात पुलिस वालों पर संक्रमण का खतरा
दिल्ली पुलिस की तमाम सावधानियां बरतने के बावजूद भी इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से डिपार्टमेंट की चिंताए बढ़ गई हैं। आपको बता दें कि इससे पहले चांदनी महल इलाके में भी 8 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। आपको बता दें कि जहांगीरपुरी और चांदनी महल दोनों ही इलाके दिल्ली के कोरोना हॉटस्पॉट में शामिल हैं। इन इलाकों से लगातार भारी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आए हैं।
ASI ने 6 दिन में दी कोरोना को मात
वहीं, चांदनी महल के अलावा दिल्ली पुलिस एंटी टेरर यूनिट के स्पेशल सेल में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव निकला था। हालांकि, इन सब के बीच एक अच्छी खबर आई थी कि कोरोना की जद में आए दिल्ली पुलिस के ASI सिर्फ 6 दिन में ही ठीक हो गए हैं। उन्होंने कम समय में ही इस महामारी को हराया और अस्पताल से छुट्टी ले ली।
Updated on:
22 Apr 2020 10:49 am
Published on:
22 Apr 2020 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
