
नई दिल्ली। अपनी प्रतिभा के दम पर दुनिया में देश का नाम रोशन कर रही बैंडमिंटन सुपर स्टार पीवी सिंधु को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। तमिलनाडु के रामनाथपुरम में रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग ने जिला कलेक्टर को एक याचिका देकर कहा है कि वह दिग्गज बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु से शादी करना चाहते हैं।
कलेक्टर के पास जैसे ये बात सामने आई हड़कंप मच गया। क्योंकि कलेक्टर से उन्होंने यह भी कहा है कि अगर शादी का इंतजाम नहीं कराया तो वह उसका अपहरण कर लेंगे और फिर उससे शादी रचा लेंगे।
यह है पूरा मामला
यह मामला साप्ताहिक सुनवाई के दौरान का है, जहां जिला अधिकारी अपने दफ्तर में जनता की शिकायतें सुनते हैं। इसी दौरान 70 वर्षीय मलयसामी कलेक्टर कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे।
किसी को पता नहीं था कि वे इस तरह की चौंकाने वाली फरियाद लेकर आए हैं। इस बुजुर्ग ने गोल्ड मेडल विजेता सिंधु और खुद की फोटो के साथ एक आवदेन दिया, जिसमें शादी करने का इरादा जाहिर किया।
खुद को बताया 16 साल का किशोर
चौंकाने वाली बात यह है कि मलयसामी ने यह भी दावा किया कि वह 2004 में 4 अप्रैल को पैदा हुआ थे और उनकी उम्र 16 साल है।
आपको बता दें कि मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन भारत की पीवी सिंधु इन दिनों चांगझोउ (चीन) के दौरे पर हैं। भारतीय स्टार शटलर चीन ओपन-2019 में गुरुवार को थाईलैंड की पोर्नपावेई चोचुवोंग के खिलाफ खेलने उतरेंगी।
Published on:
19 Sept 2019 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
