
लंदन। किसी लक्जरी होटल में छुरी-कांटों की चोरी आम बात है और कई मामलों में यह चोरी पकड़ी भी नहीं जाती है। क्या होगा अगर यह चोरी सीसीटीवी कैमरों की पकड़ में आ जाए? सिक्योरिटी स्टॉफ आप पर कानूनी कार्रवाई करेगा। लेकिन क्या होगा अगर आप वीवीआईपीज हों तो सिक्योरिटी स्टॉफ क्या करेगा? अगर ये वीवीआईपीज किसी राज्य के मुख्यमंत्री के साथ हों तो सिक्योरिटी स्टॉफ किस तरह कार्रवाई करेगा?
ममता के साथ गए थे पत्रकार
कुछ ऐसा ही वाकया हुआ जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लंदन के एक लक्जरी में एक ऑफिशियल टूर पर गई हुई थीं। उनके साथ भारत और ब्रिटेन के बड़े राजनीतिज्ञ, व्यवसायी और पत्रकार लोग थे। इस मीटिंग में एक शख्स ने कुछ ऐसी ही हरकत की जिसकी वजह से कुछ देर के लिए सिक्योरिटी स्टॉफ को कुछ समझ नहीं आया कि क्या किया जाए।
भरना पड़ा 4300 रूपए का जुर्माना
होटल के सिक्योरिटी स्टॉफ ने सीसीटीवी में इस घटना को देखकर एक बार को विचार किया कि अलार्म बेल बजाई जाए लेकिन उन्होंने ऐसा करना उचित नहीं समझा। इसके बाद होटल वालों ने दूसरा रास्ता अपनाया। जिन लोगों ने अपने बैग में छुरी-कांटें छुपा कर रखे थे,उन लोगों से संपर्क कर उनकी इस हरकत को बताया गया। एक शख्स को छोड़कर अन्य लोगों ने सभी छुरी-कांटे वापस रख दिए,एक शख्स ने ऐसी किसी भी हरकत से सीधे इंकार कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड होने की बात कही और पुलिस को सूचित कर दिया गया। उस सीनियर जर्नलिस्ट को 50 पाउंड (करीब 4300 रूपए) का जुर्माना भरना पड़ा।
चोरी आदत बन चुकी है
बता दें कि जिस शख्स को यह जुर्माना भरना पड़ा है,वह एक बंगाली न्यूजपेपर में सीनियर जर्नलिस्ट हैं और फॉरेन टूर पर काम के सिलसिले में निकलते रहते हैं। साथ के लोगों ने जानकारी दी कि यह उस एडिटर की आदत बन चुकी है कि वह किसी बड़े होटल में जाते हैं और वहां पर छुरी-कांटा या और भी कोई कीमती सामान छुपाकर अपने साथ लेकर आते हैं। यह पहला मौका था जब वह पकड़े गए हों। जानकारी के मुताबिक यह सीनियर जर्नलिस्ट एक प्रसिद्ध बंगाली लेखक के बेटे हैं और बिना किसी योग्यता के सिर्फ अपने पिता के नाम पर मीडिया में इतनी बड़ी जगह बना पाने में सफल रहे हैं।
Published on:
10 Jan 2018 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
