25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का शपथ लेता एक वीडियो हुआ वायरल, कहा-भाजपा अफवाह फैला रही

Highlights वीडियो कथित तौर पर फरवरी में शूट किया गया था। टिकट को लेकर दिलाई गई शपथ, पांच संभावित पार्षद उम्मीदवार मौजूद थे।

less than 1 minute read
Google source verification
 Swearing by Congress workers in MP

कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई।

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के इंदौर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे पार्टी के मुस्लिम कार्यकर्ताओं को पवित्र कुरान की शपथ दिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो कथित तौर पर फरवरी में शूट किया गया था।

राकेश टिकैत बोले- एमएसपी पर बने कानून, देश में भूख पर व्यापार नहीं होने देंगे

आरोपों का जवाब देकर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अमीन-उल खान सूरी ने सोमवार को कहा कि इस तरह की शपथ लेना बहुत आम बात है। यह वीडियो एक सम्मेलन में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं की है। यहां पर सभी पांच संभावित पार्षद उम्मीदवार मौजूद थे।

बाकलीवाल ने उन्हें शपथ दिलाई कि जो भी उनके बीच टिकट पाएगा,अन्य चार उसे पूरे दिल से मदद करेंगे। वे पार्टी को विजयी बनाने की दिशा में काम करेंगे।”

सूरी ने आगे कहा कि भाजपा अफवाह फैला रही है कि शपथ पवित्र कुरान पर ली गई थी। उन्होंने कहा, "भाजपा हमेशा धर्म को राजनीति से जोड़कर देखती है। सम्मेलन में पवित्र कुरान नहीं था। बाकलीवाल ने कार्यकर्ताओं से उनकी वफादारी का वादा किया।"

विनय बाकलीवाल ने 1 फरवरी को इंदौर के चंदन नगर इलाके में वार्ड नंबर दो के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक सम्मेलन का आयोजन किया था जिसमें सभी संभावित पार्षद उम्मीदवार उपस्थित थे। सम्मेलन में कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला की मौजूदगी में, बाकलीवाल ने संभावित मुस्लिम उम्मीदवारों को शपथ दिलाई कि जो भी उम्मीदवार चुने जाने के बावजूद वे पार्टी के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे।