15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर कहा – 2 मई को बीजेपी देखेगी बंगाल के लोगों की ताकत

Breaking : नंदीग्राम हादसे के बाद अभिषेक बनर्जी ने जारी की ममता की पहली तस्वीर। सीएम ममता बनर्जी का एसएसकेएम अस्पताल में इलाज जारी।  

less than 1 minute read
Google source verification
mamata banerjeehosp

बाएं पैर-एड़ी में चोट और दाएं कंधे में दर्द है।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में बुधवार को चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कथित हमले के बाद एसएसकेएम अस्पताल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इलाज जारी है। इस बीच ममता भतीजे अभिषेक बनर्जी ने घटना के बाद पहली बाद उनकी एक तस्वीर ट्विट की है। अभिषेक ने अपने ट्विट में बीजेपी को चेताते हुए कहा कि वो दो मई को बंगाल के लोगों की ताकत देखेगी।

48 घंटे तक विशेष निगरानी में रखा गया

बता दें कि नंदीग्राम में हादसे के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न वार्ड में ले जाया गया और वहां चलती फिरती एक्स-रे मशीन की मदद से उनका एक्सरे किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उनके बाएं पैर की एड़ी में चोट है। दाएं कंधे में भी दर्द है। डॉक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री को सीने में दर्द महसूस हो रहा है और सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। उन्हें अगले 48 घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा।

एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री को इसी परिसर के बांगुर इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज में एमआरआई के लिए ले जाया गया।