26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 कन्हैया के सिर पर 11 लाख का इनाम रखने वाला गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आदर्श रोहिणी में एक किराए के मकान में रहता है, उसने कई महीनों से किराया भी नहीं दिया है

3 min read
Google source verification

image

siddharth tripathi

Mar 07, 2016

aadarsh sharma and kanhaiya kumar

aadarsh sharma and kanhaiya kumar

नई दिल्ली। देशद्रोह के आरोपी जेएनयू के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गोली मारने वाले को 11 लाख रुपए इनाम का ऐलान करने वाले आदर्श शर्मा को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पूर्वांचल सेना के नाम से दिल्ली प्रेस क्लब के बाहर शनिवार रात पोस्टर लगाकर यह ऐलान किया गया था। पोस्टर पर आदर्श का नाम और मोबाइल नंबर दिया गया था।

अकाउंट में 150 रुपए और इनाम रखा 11 लाख का
कन्हैया को मारने वाले पर 11 लाख का इनाम देने की घोषणा करने वाले पूर्वांचल सेना अध्यक्ष आदर्श शर्मा के खुद अपने खाते में मात्र 150 रुपए हैं। ये खुलासा पुलिस ने जांच के बाद किया। पुलिस ने बताया कि आदर्श रोहिणी में एक किराए के मकान में रहता है। उसने पिछले कई महीनों से किराया भी नहीं दिया है।

केस दर्ज होने के बाद गायब
बिहार के बेगुसराय का रहने वाला आदर्श फिलहाल अंडरग्राउंड हो गया है। वह तभी से भागा-भागा फिर रहा है जब से उसके खिलाफ दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने तब मामला दर्ज किया जब कन्हैया को मारने वाले को 11 लाख देने से संबंधित पोस्टर पर उसके हस्ताक्षर सहित देखा गया। अब पूर्वांचल सेना का ये प्रमुख अपना मोबाइल फोन भी ऑफ करके फरार है। पुलिस उसके परिवारों और दोस्तों के घर दबिश दे रही है। आदर्श का पता लगाने के लिए पुलिस एक टीम उसके होमटाउन बेगूसराय भी भेज रही है।

पैसों के लिए दोस्तों पर डिपेंड था आदर्श
रविवार को एक पुलिस टीम आदर्श के रोहिणी स्थित किराए के एक मकान में गई और लोगों से पूछताछ कर उसके बारे में जानकारी इकट्ठा की। एक ऑफिसर के मुताबिक कुछ पड़ोसियों ने बताया है कि आदर्श अपने आप को एक बहुत बड़ा आदमी दिखाता था। एक अन्य ऑफिसर के अनुसार आदर्श के पास इनकम का कोई रेगुलर सोर्स नहीं है। पैसों के लिए वह अपने दोस्तों पर डिपेंड रहता है। वो अक्सर लोगों से यह कहकर पैसा ले लेता था कि अपने कॉन्टैक्ट्स के दम पर लोकल पुलिस स्टेशन और सिविक एजेंसिज में उनके काम करा देगा।

फोटो- पूर्वांचल सेना द्वारा लगाया गया पोस्टर।

इसलिए लगवाए थे पोस्टर
शनिवार को प्रेस क्लब ऑफ इडिया और संसद के आस-पास का सार्वजनिक जगहों पर कुछ पोस्टर लगे हुए थे। इन पोस्टर्स पर पूर्वांचल सेना नाम के संगठन का नाम लिखा हुआ था और इसके अध्यक्ष के तौर पर आदेश शर्मा और उनका फोन नंबर भी दिया हुआ था। आदर्श का दावा है कि उसके घर से 10 किलोमीटर दूर ही कन्हैया का घर है और हमारी जमीन से कभी ऐसे एंटी नेशनल पैदा नहीं हुए। इसी वजह से मैंने ये कदम उठाया है।

कन्हैया की जीभ काटने पर इन्होंने भी रखा है ईनाम
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुलदीप वाष्र्णेय ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जीभ काटने की मांग की है। जीभ काटने वाले को पांच लाख रुपए का ईनाम देने की घोषणा भी की गई है। भाजयुमो अध्यक्ष के इस बयान के बाद पार्टी हाईकमान के निर्देश पर जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने उनकी पार्टी से सदस्यता खत्म करने की घोषणा की है। कुलदीप ने कहा कि कन्हैया ने हमारे देश, संगठन व प्रधानमंत्री का अपमान किया है। उसकी जो जीभ है वो कटनी चाहिए। जीभ काटने वाले को पांच लाख रुपए का ईनाम दूंगा।

ये भी पढ़ें

image