शनिवार को प्रेस क्लब ऑफ इडिया और संसद के आस-पास का सार्वजनिक जगहों पर कुछ पोस्टर लगे हुए थे। इन पोस्टर्स पर पूर्वांचल सेना नाम के संगठन का नाम लिखा हुआ था और इसके अध्यक्ष के तौर पर आदेश शर्मा और उनका फोन नंबर भी दिया हुआ था। आदर्श का दावा है कि उसके घर से 10 किलोमीटर दूर ही कन्हैया का घर है और हमारी जमीन से कभी ऐसे एंटी नेशनल पैदा नहीं हुए। इसी वजह से मैंने ये कदम उठाया है।
कन्हैया की जीभ काटने पर इन्होंने भी रखा है ईनाम
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुलदीप वाष्र्णेय ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जीभ काटने की मांग की है। जीभ काटने वाले को पांच लाख रुपए का ईनाम देने की घोषणा भी की गई है। भाजयुमो अध्यक्ष के इस बयान के बाद पार्टी हाईकमान के निर्देश पर जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने उनकी पार्टी से सदस्यता खत्म करने की घोषणा की है। कुलदीप ने कहा कि कन्हैया ने हमारे देश, संगठन व प्रधानमंत्री का अपमान किया है। उसकी जो जीभ है वो कटनी चाहिए। जीभ काटने वाले को पांच लाख रुपए का ईनाम दूंगा।