scriptADR Report Claims 42 percent of ministers in union cabinet have criminal cases | एडीआर रिपोर्ट का दावाः मोदी सरकार के 42 फीसदी मंत्री दागी, 90 प्रतिशत हैं करोड़पति | Patrika News

एडीआर रिपोर्ट का दावाः मोदी सरकार के 42 फीसदी मंत्री दागी, 90 प्रतिशत हैं करोड़पति

locationनई दिल्लीPublished: Jul 10, 2021 08:11:30 am

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट का दावा, मोदी कैबिनेट के 78 मंत्रियों में से 70 मंत्री हैं करोड़पति, 4 पर है हत्या के प्रयास का मामला

671.jpg
नई दिल्ली। मोदी सरकार ( Modi Govt ) के दूसरे कार्यकाल में दो साल बाद हुआ पहला कैबिनेट विस्तार ( Modi Cabinet )लगातार सुर्खियां बंटोर रहा है। चयन से लेकर चेहरों तक मंत्रिमंडल चर्चाओं में बना हुआ है। भले ही मोदी कैबिनेट विस्तार के बाद 78 मंत्रियों की मंत्रिपरिषद अब तक की सबसे युवा और सबसे ज्यादा शिक्षित बताई जा रही है, लेकिन इसके साथ ही इस कैबिनेट को लेकर कुछ और चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.