
मैं पहले से ज्यादा बेहतर फील कर रहा हूं।
नई दिल्ली। देश में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण का अभियान आज से शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सबसे पहला टीका लगवाने वाले सफाईकर्मी मनीष कुमार ने सभी को बड़ी सलाह दी है। मनीष कुमार ने कहा है कि कोरोना के स्वदेशी वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर जारी अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। लोग क्या कहते हैं, इस पर ध्यान न दें।
टीका लगवाने के बाद मेरे मन जो डर था वो भी दूर हो गया। ऐसा इसलिए कि पहले मैं घबरा रहा था, लेकिन टीका लगवाने के बाद मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं।
मैं पूरी तरह से फिट महसूस कर रहा हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने के बाद दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सफाईकर्मी मनीष कुमार को पहला टीका लगाया था। टीका लगाने के करीब डेढ़ घंटे बाद वो पूरी तरह से फिट महसूस कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना टीकाकरण अभियान देशभर में 3006 केंद्रों पर शुरू किया गया है।
Updated on:
16 Jan 2021 01:13 pm
Published on:
16 Jan 2021 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
