11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोट बंद होने के बाद यहां 300 रुपए लीटर मिल रहा पेट्रोल

500-1000 के नोट बंद होने के बाद यहां स्थानीय जनजीवन पर बुरी तरह से प्रभाव हो गया है,  पेट्रोल 300 रूपए लीटर मिल रहा है और रसोई गैस के एक सिलेंडर की कीमत 2000 रुपए तक पहुंच गई है...

2 min read
Google source verification

image

siddharth tripathi

Nov 14, 2016

petrol pump

petrol pump

इंफाल। संयुक्त नागा परिषद यानी UNC की अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान और 500-1000 रुपए के नोट पर पाबंदी ने मणिपुर के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। एकतरफ जहां UNC की आर्थिक नाकेबंदी की वजह से यहां जरूरी सामानों की किल्लत हो गई है, वहीं 500-1000 के नोटों पर रोक आग में घी का काम कर रही है। स्थानीय जनजीवन पर बुरी तरह से प्रभाव हो गया है।

manipu

गुरुवार को मणिपुर के चीफ सेक्रेटरी ओइनम नबाकिशोर ने बताया कि यहां पेट्रोल-डीलज की काला बाजारी जोरों पर है। प्रवाभित इलाकों में पेट्रोल 300 रूपए लीटर मिल रहा है। नबाकिशोर ने बताया कि असम में खटखटी बॉर्डर पर डेढ़ सौ टैंकर लदे खड़े हैं। ड्राइवरों को अंदर आने की इजाजत नहीं है। 1800 ट्रक लकड़ी, लोहा, तेल वगैरह लादे नागालैंड के माओ गेट पर खड़े हैं। सड़कों से स्कूली तथा अन्य वाणिज्यक वाहन भी नदारद रहे। नाकेबंदी की वजह से रसोई गैस की आपूर्ति बाधित है और काला बाजार में रसोई गैस के एक सिलेंडर की कीमत 2000 रुपए तक पहुंच गई है।

देश में सबसे महंगा पेट्रोल मणिपुर में, बिक रहा है 200 रुपये लीटर

राज्य में स्कूल वाहनों के न चलने से अधिकतर शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। दोनों उपमंडल के लोगों ने भी तुरंत उपमंडल को जिला बनाने की मांग की। जिरिबाम जिला मांग समिति(जीडीडीसी) ने भी इंफाल-जिरिबाम राजमार्ग पर गत सात नवंबर से दोनों उपमंडल को जिला बनाने की मांग को लेकर आर्थिक नाकेबंदी की है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग