राज्य में स्कूल वाहनों के न चलने से अधिकतर शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। दोनों उपमंडल के लोगों ने भी तुरंत उपमंडल को जिला बनाने की मांग की। जिरिबाम जिला मांग समिति(जीडीडीसी) ने भी इंफाल-जिरिबाम राजमार्ग पर गत सात नवंबर से दोनों उपमंडल को जिला बनाने की मांग को लेकर आर्थिक नाकेबंदी की है।