Corona Lockdown: RBI की छूट की सलाह के बाद क्या April में Home Loan की EMI नहीं कटेगी?
क्या अगले महीने ईएमआई नहीं कटेगी? क्या अप्रेल में बिना ईएमआई कटे ही वेतन आ जाएगा? क्या तीन महीने का भुगतान नहीं करना होगा? क्या इसका भुगतान तीन महीने बाद करना होगा? यह कुछ ऐसे सवाल है जो कि आरबीआई गर्वनर शशिकांत की घोषणा के बाद लोगों के मन में चल रहे हैं लेकिन जवाब कहीं से नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में सबसे पहले सवाल का जवाब? क्या अगले महीने यानी कि अप्रैल में आपकी ईएमआई नहीं कटेगी।