scriptICMR प्लाज्मा थेरेपी के जरूरत से ज्यादा उपयोग के खिलाफ, गैर जरूरी इस्तेमाल पर रोक जरूरी | Against overdose of ICMR plasma therapy, prohibition of non-essential use necessary | Patrika News

ICMR प्लाज्मा थेरेपी के जरूरत से ज्यादा उपयोग के खिलाफ, गैर जरूरी इस्तेमाल पर रोक जरूरी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 18, 2020 02:29:00 pm

Submitted by:

Dhirendra

 

Convalescent प्लाज्मा थेरेपी का अंधाधुंध उपयोग उचित नहीं।
CPT गंभीर कोरोना मरीजों के लिए लाभकारी नहीं।

plasma bank

Convalescent प्लाज्मा थेरेपी का अंधाधुंध उपयोग उचित नहीं।

नई दिल्ली। देशभर में जारी कोरोना संकट के बीच प्लाज्मा थेरेपी के अंधाधुंध उपयोग को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) ने चिंता जाहिर की है। आईसीएमआर ने कंवलसेंट प्लाज्मा थेरेपी ( CPT ) पर एक बार फिर अपना रुख दोहराते हुए कहा है कि हम देश में COVID19 उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी के व्यापक इस्तेमाल के खिलाफ हैं। आईसीएमआर ने अस्पतालों के प्रबंधकों से इसके गैर जरूरी उपयोग से बचने की सलाह दी है।
https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw
कोरोना मरीज को ठीक करने में प्रभावी नहीं है सीपीटी

की शीर्ष चिकित्सा निकाय आईसीएमआर ने अपने अध्ययन में इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि सीपीटी गंभीर कोरोना मरीजों को ठीक करने में प्रभावी साबित नहीं हुआ। न ही इसके उपयोग से मृत्यु में कमी आई है। इसलिए सीपीटी का अंधाधुंध उपयोग उचित नहीं है। बता दें कि दिल्ली में COVID की स्थिति का आकलन करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन पहले एक इमरजेंसी बैठक बुलाई थी। उससे बाद से कोरोना रोकथाम में जुटी एजेंसियां फिर से सक्रिय हो गई हैं। इस मामले में दिल्ली की स्थिति बहुत खराब है और कोरोना को काबू में करने के लिए कारगर उपायों पर जोर देने की जरूरत है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो