22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंदोलनकारी किसान आज मनाएंगे सद्भावना दिवस, हरियाणा के अधिकांश जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

सुबह 9 से शाम पांच बजे तक उपवास पर रहेंगे किसान नेता। अन्ना हजारे बोले - शांतिपूर्वक प्रदर्शन अपराध नहीं।

less than 1 minute read
Google source verification
sindhu border

कृषि कानूनों की वापसी से कम पर समझौते को तैयार नहीं किसान नेता।

नई दिल्ली। दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन हिंसक घटना के बाद किसान आंदोलन को झटका लगा था। लेकिन चार दिनों के अंदर किसान आंदोलन फिर से अपनी रंगत में आ गया है। आज किसान नेता अपनी मुहिम को बल देते हुए सदभावना दिवस मनाएंगे। सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक किसान नेता भूख हड़ताल रखेंगे।

हालांकि, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कृषि कानूनों के विरोध में शुरू होने वाला भूख हड़ताल रद्द करने का फैसला किया है। समाजसेवी अन्ना हजारे ने शुक्रवार देर शाम महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की मौजूदगी में इसकी घोषणा की। हजारे ने फड़णवीस के साथ एक बैठक के बाद कहा कि मैं लंबे समय से कई मुद्दों पर आंदोलन कर चुका हूं। शांतिपूर्वक प्रदर्शन करना कोई अपराध नहीं है। मैं तीन साल से किसानों के मुद्दे उठा रहा हूं।

वहीं हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी और सिरसा जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं को 30 जनवरी, 2021 शाम 5 बजे तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग