
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज यानि बुधवार को भागलपुर के जिस का बांध का उद्घाटन करने वाले थे वो उनके आने से पहले ही टूटकर बह गया। इसके बाद नीतीश कुमार ने अपना भागलपुर दौरा ही रद्द कर दिया।
तेज पानी नहीं सह पाया बांध
दरअसल उद्घाटन से पहले बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना के तहत पानी छोड़ा गया लेकिन पानी की तेज धार बांध सह नहीं सका और टूट गया।
बिहार बाढ़: अररिया में पुल से लाश फेंकने की तस्वीर हुई वायरल, डीएम ने बैठाई जांच
पूरा इलाका हुआ जलमग्न
एनटीपीसी आवासीय परिसर से होकर गुजरने वाली नहर का बांध टूटने से पूरे इलाके में पानी भर गया। आस पास के इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के साथ-साथ सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव, जिलाधिकारी और जिलाधीक्षक घटना स्थल पर पहुंचे।
सभा स्थल पर 2500 लोगों के बैठने का इंतजाम था
सीएम के आगमन के लिए शादरा पाठशाला में एक आम सभा का आयोजन हुआ था। जिसमें करीब 2500 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएम नीतीश कुमार को परियोजना की पूरी जानकारी देने के लिए सिविल एवं मैकेनिकल टीमें तैयार थी।
828 करोड़ खर्च हो चुका था इस बांध पर
बता दें भागलपुर के कहलगांव में बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना का काम पिछले 38 साल से चल रहा है। परियोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए 80 बैठकें हो चुकी हैं और लगभग 828.80 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। उद्घाटन से पहले इस तरह बांध का टूटना निर्माण सामग्री और इंजीनियरों के साथ सरकार की तैयारी पर भी बड़ा सवाल खड़े करता है।
बिहार-झारखंड को मिलता पानी
बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना एक लिफ्ट इरिगेशन योजना है। जिसका मकसद भागलपुर में 18620 हेक्टेयर और झारखंड के गोड्डा जिले में 4038 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन को सिंचाई की सुविधा देना है। कहलगांव प्रखंड में गंगा नदीं के तट पर कोआ और संग के पास एक पंप हाउस बनाया गया है। इससे 17 मीटर पानी लिफ्ट करके मुख्य नहर और उससे जुड़ी नहरों के जरिए सिंचाई का पानी उपलब्ध कराना है।
Updated on:
20 Sept 2017 02:26 pm
Published on:
20 Sept 2017 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
