scriptकन्नूर एयरपोर्ट पर एआई यूनिट ने एक यात्री को किया गिरफ्तार, 1678.5 | AI passenger arrested a passenger at Kannur Airport, 1678.5 | Patrika News

कन्नूर एयरपोर्ट पर एआई यूनिट ने एक यात्री को किया गिरफ्तार, 1678.5

locationनई दिल्लीPublished: Nov 14, 2020 12:17:59 pm

Submitted by:

Dhirendra

यात्री के पास से भारी मात्रा में सोना बरामद।
कस्टम नियमों के तहत यात्री के खिलाफ जांच जारी।

Kerala

यात्री के पास से भारी मात्रा में सोना बरामद।

नई दिल्ली। केरल के कन्नूर हवाई अड्डे पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने दुबई से आए एक यात्री को गिरफ्तार किया है। कन्नूर एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद जांच के दौरान यात्री के पास से 1678.5 ग्राम सोना बरामद होने के बाद कस्टम अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार करने का फैसला लिया। कमिश्नरेट ऑफ कस्टम्स कोच्चि से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले की जांच जारी है।
https://twitter.com/hashtag/Kerala?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि 20 अगस्त को भी कोच्चि एयरपोर्ट पर अवैध तरीके से यूएई से सोने लाते हुए यात्री पकड़े गए थे। कुछ दिनों पहले कोझिकोड की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 2 यात्रियों के पास से सोना जब्त किया था। उक्त मामले में भी दुबई के शारजाह से आए 2 यात्रियों के पास से 334 ग्राम सोना और 230 ग्राम कच्चे आभूषण जब्त किए गए थे। इनमें से एक यात्री ने अपने शॉक्स के अंदर गहने छिपाए हुए थे जबकि अन्य गहने पहने हुए थे। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो