6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूस्खलन से रुके श्रद्धालुओं के कदम, अमरनाथ यात्रा के हालात की ताजा तस्वीरें

बिगड़े मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं को जम्मू कैंप पर ही ठहरने के निर्देश दिए गए हैं।

3 min read
Google source verification
Amarnath yatra suspended on 3rd day continuously due to heavy rain

इस साल की अमरनाथ यात्रा से भारी बारिश का साया हटने का नाम नहींं ले रहा। इसका नतीजा है कि लगातार तीसरे दिन भी यात्रा स्थगित कर दी गई है।

Amarnath yatra suspended on 3rd day continuously due to heavy rain

दरअसल वहां हो रही निरंतर बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके बाद एहतियात बरतते हुए आज अमरनाथ यात्रा पूरी तरह से रोक दी गई है।

Amarnath yatra suspended on 3rd day continuously due to heavy rain

बिगड़े मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं को जम्मू कैंप पर ही ठहरने के निर्देश दिए गए हैं।

Amarnath yatra suspended on 3rd day continuously due to heavy rain

जानकारी के मुताबिक अमरनाथ यात्रा के लिए उपयोग किए जाने वाले दोनों ही मार्गों बालटाल और पहलगाम पर यात्रा रोकी गई है।

Amarnath yatra suspended on 3rd day continuously due to heavy rain

अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कई जगहों पर हुए भूस्खलन की वजह से काली माता ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा को रोकना पड़ा।

Amarnath yatra suspended on 3rd day continuously due to heavy rain

आपको बता दें कि यात्रा के पहले दिन यानी 28 जून से ही लगातार बारिश हो रही है

Amarnath yatra suspended on 3rd day continuously due to heavy rain

बारिश के चलते गुफा के रास्ते में करीब 100 मीटर के ट्रैक के साथ-साथ छोटे-छोटे पुल भी तेज धार में बह गए हैं।

Amarnath yatra suspended on 3rd day continuously due to heavy rain

पहले दिन से ही खराब मौसम के कारण पड़ रहे व्यवधान के चलते इस बार केवल 1,007 श्रद्धालु ही गुफा मंदिर में दर्शन कर पाए।

Amarnath yatra suspended on 3rd day continuously due to heavy rain

वहींं इस बारे में मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल मौसम खुलने की उम्मीद कम है।

Amarnath yatra suspended on 3rd day continuously due to heavy rain

गौरतलब है कि खराब मौसम और यात्रा पर आतंकी खतरा होने के बाद भी श्रद्धालु इस यात्रा से पीछे नहीं हटे। जानकारी के मुताबिक 60 दिन की इस यात्रा के लिए दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है।

Amarnath yatra suspended on 3rd day continuously due to heavy rain

बता दें कि यात्रा की अंतिम तारीख 26 अगस्त है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत