
इस साल की अमरनाथ यात्रा से भारी बारिश का साया हटने का नाम नहींं ले रहा। इसका नतीजा है कि लगातार तीसरे दिन भी यात्रा स्थगित कर दी गई है।

दरअसल वहां हो रही निरंतर बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके बाद एहतियात बरतते हुए आज अमरनाथ यात्रा पूरी तरह से रोक दी गई है।

बिगड़े मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं को जम्मू कैंप पर ही ठहरने के निर्देश दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक अमरनाथ यात्रा के लिए उपयोग किए जाने वाले दोनों ही मार्गों बालटाल और पहलगाम पर यात्रा रोकी गई है।

अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कई जगहों पर हुए भूस्खलन की वजह से काली माता ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा को रोकना पड़ा।

आपको बता दें कि यात्रा के पहले दिन यानी 28 जून से ही लगातार बारिश हो रही है

बारिश के चलते गुफा के रास्ते में करीब 100 मीटर के ट्रैक के साथ-साथ छोटे-छोटे पुल भी तेज धार में बह गए हैं।

पहले दिन से ही खराब मौसम के कारण पड़ रहे व्यवधान के चलते इस बार केवल 1,007 श्रद्धालु ही गुफा मंदिर में दर्शन कर पाए।

वहींं इस बारे में मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल मौसम खुलने की उम्मीद कम है।

गौरतलब है कि खराब मौसम और यात्रा पर आतंकी खतरा होने के बाद भी श्रद्धालु इस यात्रा से पीछे नहीं हटे। जानकारी के मुताबिक 60 दिन की इस यात्रा के लिए दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है।

बता दें कि यात्रा की अंतिम तारीख 26 अगस्त है।