18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आचार्यकुलम के नए कैंपस का उद्घाटन किया

इसे मॉर्डन गुरुकुल भी कहा जाता है। इसमें आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ वैदिक और सांस्कृतिक शिक्षा भी दी जाएगी।

Google source verification

हरिद्वार: रामदेव के गुरुकुल आचार्यकुलम के नए कैंपस का आज उद्घाटन किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नए कैंपस का उद्घाटन किया। इस मौके पर अमित शाह ने बाबा रामदेव के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि रामदेव ने बहुत अच्छा काम किया है । पूरे देश को बाबा से उम्मीद है। हम रामदेव की मदद को हमेशा तैयार हैं। अमित शाह ने कहा कि अगर हमारी शिक्षा प्रणाली हमारी संस्कृति के अनुरुप नहीं होती तो हम कितनी भी प्रगति क्यों नो कर लें। लेकिन इसका कोई मतलब नहीं होता।

मॉर्डन गुरुकुल है आचार्यकुलम

गौरतलब है कि 2013 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गुरुकुल की आधारशिला रखी थी। इसमें दो हजार बच्चों के रहने की सुविधा है। इसे मॉर्डन गुरुकुल भी कहा जाता है। इसमें आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ वैदिक और सांस्कृतिक शिक्षा भी दी जाएगी।