
Amit Shah बोले- Delhi में जलाई के अंत तक नहीं होंगे Corona के 5.5 लाख मामले
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ( coronavirus in Delhi ) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना ( Coronavirus ) के तेजी से फैलते संक्रमण का ही नतीजा है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया( Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia ) ने पिछले दिनों कहा था कि राजधानी में 31 जुलाई कोविड मरीजों ( Covid Patients ) की संख्या बढ़कर 5.5 लाख हो जाएंगे। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) ने मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia ) के अनुमान को गलत ठहराया है। अमित शाह ( Amit Shah ) ने कहा है कि दिल्ली में स्थिति यहां तक नहीं पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ( Central Goverment ) ने निवारक उपायों पर जोर दिया है, इसलिए नतीजे बेहतर रहेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया कि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 31 जुलाई तक कोरोना के साढ़े पांच लाख केस बढ़ने की जो बात कही थी, उससे स्थिति थोड़ी पैनिक हो गई थी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली ऐसी स्थिति नहीं आएगी, क्योंकि केंद्र सरकार ने कोरोना रोकने को लेकर काफी उपाय किए हैं।
अमित शाह ने इस दौरान दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति को भी नकारा। उन्होंने कहा कि इसमे चिंता करने की कोई बात नहीं है। प्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए केंद्र, राज्य सरकार और एमसीडी तीनों मिलकर प्रयास कर रही हैं।
Updated on:
28 Jun 2020 07:33 pm
Published on:
28 Jun 2020 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
