
राज कपूर की बेटी रितु नंदा का 71 वर्ष की उम्र में निधन
नई दिल्ली। नई दिल्ली। मशहूर कारोबारी राजन नंदा ( Rajan Nanda ) की पत्नी और अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachhan ) की समधन रितु नंदा ( Ritu nanda ) का आज निधन हो गया। रितु नंदा ने 71 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। आपको बता दें कि रितु नंदा महशूर फिल्म हस्ती राजकपूर ( Raj Kapoor ) की बेटी और ऋषि कपूर की बहन भी है। रितु नंदा के निधन से बच्चन और कपूर खानदान में शोक की लहर है।
रितु नंदा के निधन की खबर ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी। रिद्धिमा ने अपनी बुआ की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं अपनी जिंदगी में इनसे ज्यादा विनम्र और सभ्य व्यक्ति से आजतक नहीं मिली थी । बुआ आप हमेशा याद आएंगी ।
आपको बता दें कि अगस्त 2018 में श्वेता बच्चन के ससुर यानी रितु नंदा के पति राजन नंदा का निधन हुआ था।
रितु नंदा के बारे में बात करें तो 80 के दशक में भारतीय जीवन निगम (एलआईसी) के एजेंट के तौर पर भी काम किया था। वह काफी समय तक इससे जुड़ीं रहीं। बाद में उन्होंने अपनी खुद की एक निजी बीमा कंपनी की भी शुरुआत की थी। रितु नंदा ने 1969 में प्रतिष्ठित सुरक्षा एजेंसी एस्कॉट ग्रुप के मालिक राजन नंदा से शादी की थी।
रितु की बेटे निखिल नंदा ने अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से 1997 में शादी की थी और उनके दो बच्चे अगस्त्य नंदा और नव्या नवेली नंदा हैं।
Published on:
14 Jan 2020 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
