नई दिल्लीPublished: Apr 06, 2021 12:27:22 pm
विकास गुप्ता
फ्रांसीसी न्यूज वेबसाइट का दावा: रफाल सौदे के ऑडिट में सामने आई भारतीय बिचौलिए की भूमिका।
नई दिल्ली। रफाल लड़ाकू विमानों के सौदे को लेकर विवाद जारी हैं। फ्रांसीसी न्यूज वेबसाइट मीडिया पार्ट का दावा है, फ्रांसीसी निर्माता कंपनी दसॉ एविएशन को भारत में एक बिचौलिए को 1 मिलियन यूरो बतौर गिफ्ट देने पड़े थे। हालांकि, ऑडिट में 5,08,925 यूरो की रकम गिफ्ट टू क्लाइंट्स के रूप में सामने आई। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सौदे में भ्रष्टाचार हुआ है।