25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया का सबसे खतरनाक हेलिकॉप्टर अपाचे वायु सेना में शामिल, जानें इसकी 10 खूबियां

भारतीय वायु सेना को मिले 8 अपाचे हेलिकॉप्टर ( Apache helicopter ) वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने किया शामिल AH-64E अत्याधुनिक तकनीक से लैस है हेलिकॉप्टर

2 min read
Google source verification
hqdefault.jpg

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के बेड़े में आज अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्‍टर ( Apache helicopter ) आधिकारिक तौर पर शामिल हो गया। दुनिया का सबसे खतरनाक हेलिकॉप्टर अपाचे पहले अमरीका के नाम था। लेकिन अब 8 अपाचे हेलिकॉप्टर भारतीय वायुसेना का हो चुका है।

पठानकोट एयर बेस पर भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने अपनी रिटायरमेंट से पहले मंगलवार को दुनिया के सबसे खतरनाक हेलिकॉप्टर को IAF में शामिल कर लिया है। डील के मुताबिक कुल 22 विमान 2020 तक वायुसेना को मिलने वाले हैं। अपाचे AH-64E अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। तो आइए जानते हैं अपाचे की 10 खूबियों के बारे में-

1. अपाचे हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए दो पायलटों का होना जरूरी है।

2. अपाचे लगभग 365 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से उड़ान भर सकता है।

3. हेलिकॉप्टर में एक खासियत यह भी है कि ये दिन की तरह रात में भी बेहतर तरीके से अपने काम को अंजाम दे सकता है।

4. अपाचे में हेलिफायर और स्ट्रिंगर मिसाइलें लगी हैं। दो सीटर इस हेलिकॉप्टर में दोनों तरफ 30mm की दो गन भी लगी हैं।

5. दुश्मन के इलाके में जाकर ये अपने टार्गेट को आसानी से खत्म कर सकता है।

6. इसमे ऐसा सेंसर फिट है जो रात में ऑपरेशन को अंजाम देने में मदद करेगा।

7. अपाचे में लगे हेल्मेट माउंटेड डिस्प्ले की मदद से पायलट हेलिकॉप्टर में लगी ऑटोमैटिक गन से अपने दुश्मन को आसानी से निशाना बना सकता है।

8. हेलिकॉप्टर लगातार चार से पांच घंटे तक ऑपरेशन में शामिल हो सकता है।

9. अपाचे के जरिए करीब 14 मिसाइलों को एक साथ दागा जा सकता है।

10. हेलीकॉप्टर अपने खास डिजाइन की वजह से राडार को आसानी से पकड़ नहीं पाता है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग