25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय सेना के मेजर ने बनाया स्नाइपर से सुरक्षा देने वाला बुलेट-प्रूफ जैकेट, आर्मी चीफ ने किया सम्मानित

यह बुलेट-प्रूफ जैकेट लेवल-4 सुरक्षा देने वाला है। घाटी में नियंत्रण रेखा पर सैनिकों की सुरक्षा करेगा। जल्द ही सेना इसके लिए जारी कर सकती है टेंडर।

less than 1 minute read
Google source verification
anoop mishra

नई दिल्ली। नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना के स्नाइपर्स को मात देने के लिए भारतीय सेना के एक मेजर ने बेहद सुरक्षित जैकेट विकसित किया है। सेना के मेजर अनूप मिश्रा ने 'सर्वत्र' नाम से एक बुलेट-प्रूफ जैकेट विकसित किया है जो इतना सुरक्षित है कि स्नाइपर राइफल से निकली जानलेवा गोली से भी इसे पहनने वाले जवान की जान बचा सकता है।

भारतीय सेना में शामिल होंगे 500 से ज्यादा Iron Man, जम्मू-कश्मीर में आतंक का करेंगे सफाया

इस जैकेट को लेकर मेजर अनूप मिश्रा ने कहा, "हमने इसके लिए लेवल-4 बुलेट प्रूफ जैकेट विकसित किया है। इसे पुणे के कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग में डेवलप किया गया है। यह स्नाइपर राइफल से निकली गोली से पूरे शरीर को सुरक्षा प्रदान कर सकता है।"

मेजर अनूप शर्मा की इस उपलब्धि के चलते सोमवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने उन्हें आर्मी डिजाइन ब्यूरो एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया। सेना के जवानों को स्नाइपर राइफल से सुरक्षा प्रदान करने वाले स्वदेश में विकसित इस बुलेट-प्रूफ जैकेट के लिए रावत ने आर्मी टेक्नोलॉजी सेमिनार में मिश्रा को अवॉर्ड सौंपा।

बड़ी खबरः भारतीय सेना की टक्कर में नहीं आ सकेंगे ये दुश्मन देश.. मिलने वाली हैं ऐसी खतरनाक चीजें जिनसे एक बार में..

जब मेजर अनूप मिश्रा से पूछा गया कि ऐसे जैकेट को विकसित करने की क्या जरूरत थी, इस पर उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा पर स्नाइपर हमले के बाद हमें सैनिकों को फुल-बॉडी प्रोटेक्शन मुहैया कराए जाने की जरूरत महसूस हुई।

अब बताया जा रहा है कि भारतीय सेना पूरे शरीर को सुरक्षा प्रदान करने वाले इस बुलेट-प्रूफ जैकेट की खरीदारी के लिए टेंडर जारी कर सकती है, जिसे कोई भारतीय डिफेंस इंडस्ट्री पार्टनर निर्मित करेगा।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग