
कश्मीर में मंगलवार को भारतीय सेना ने बच्चों के लिए कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह आयोजन किश्तवार के मुगल मैदान में कराया गया।

इस आयोजन से सेना का उद्देश्य नन्हे छात्र-छात्रों में प्रोत्साहन भरना था।

इस प्रतियोगिता में करीब 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्होंने कविता सुनाई। इन्हें इनके कोशिश के लिए पुरस्कृत भी किया गया।

इस प्रतियोगिता का मुख्य थीम था पैट्रिऑटिस्म और ब्यूटी ऑफ़ जम्मू एंड कश्मीर, यानि देशभक्ति और जम्मू-कश्मीर की सुंदरता।

आर्मी इस समय आवाम से जुड़ने की पहल में ये कदम उठा रही है, इसके अलावा उन्होंने वॉलीबॉल मैच का आयोजन भी किया।