11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति को नहीं पता था कि हवाला से जुड़ी है पत्नी

जेटएयरवेज की होस्टेस देवांशी कुलश्रेष्ठ की गिरफ्तारी सोमवार को हांगकांग जाने वाली फ्लाइट से हुई थी

less than 1 minute read
Google source verification
jet airways news,jetairways,airhostess,Hawala scam,

arrested-jet-airways-air-hostess-deveshi-kulshresthas-husband-deposited-her-money-didnt-know-source

हाल ही में 3 करोड़ रुपए कीमत के डॉलर के साथ जेट एयरवेज की होस्टेस देवांशी कुलश्रेष्ठ की गिरफ्तारी हुई थी। इस मामले में राजस्व खुफिया निदेशालय ने हवाला ऑपरेटर अमित मल्होत्रा की गिरफ्तारी दिल्ली के विवेक विहार से की थी। राजस्व खुफिया निदेशालय को जेट एयरवेज के दो और कर्मचारियों पर भी हवाला रैकेट से जुड़े होने का शक है।
बुधवार को पूछताछ के दौरान 25 साल की एयरहोस्टेज ने खुलासा किया कि उसके पति को बिलकुल नहीं पता था कि वह हवाला रैकेट से जुड़ी है। उसने पति को पैसे बैंक में जमा करने को जरूर दिए थे लेकिन पैसे कहां से आए इसकी सही जानकारी कभी नहीं दी। एयर होस्टेस मूल रूप से देहरादून की रहने वाली है। वे पिछले छह साल से जेट एयरवेज से जुड़ी हुई हैं। एक साल पहले ह अपने पति के साथ दिल्ली के मयूर विहार फेज वन में रहती थी। देवांशी कुलश्रेष्ठ का पति प्राइवेट कंपनी में काम करता ह कंपनियों के लिए ‘नौकरी’ दिलाने वाली एक बड़ी कंपनी में काम करता है।

Video - देखें कैसे 3.5 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ी गई जेट की ये एयर होस्टेस

छापेमारी में मिले 3 लाख कैश और 1600 डॉलर
हवाला ऑपरेटर अमित घर में हुई छापेमारी के दौरान राजस्व खुफिया निदेशालय को 3 लाख कैश और 1600 डॉलर मिले। रिपोर्ट के मुताबिक अमित ने गिरफ्तार हुई एयरहोस्टेस से फ्लाइट में ही दोस्ती की थी। इसके बाद अमित ने उसे हवाला का पैसा ले जाने के लिए राजी किया था। गौरतलब है कि जेटएयरवेज की होस्टेस को
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हांगकांग की फ्लाइट से गिरफ्तार किया गया था। इसके पास से हवाला के करीब 4 लाख 80 हजार डॉलर ( लगभग 3 करोड़ 21 लाख) की रकम बरामद की गई थी।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग