
arrested-jet-airways-air-hostess-deveshi-kulshresthas-husband-deposited-her-money-didnt-know-source
हाल ही में 3 करोड़ रुपए कीमत के डॉलर के साथ जेट एयरवेज की होस्टेस देवांशी कुलश्रेष्ठ की गिरफ्तारी हुई थी। इस मामले में राजस्व खुफिया निदेशालय ने हवाला ऑपरेटर अमित मल्होत्रा की गिरफ्तारी दिल्ली के विवेक विहार से की थी। राजस्व खुफिया निदेशालय को जेट एयरवेज के दो और कर्मचारियों पर भी हवाला रैकेट से जुड़े होने का शक है।
बुधवार को पूछताछ के दौरान 25 साल की एयरहोस्टेज ने खुलासा किया कि उसके पति को बिलकुल नहीं पता था कि वह हवाला रैकेट से जुड़ी है। उसने पति को पैसे बैंक में जमा करने को जरूर दिए थे लेकिन पैसे कहां से आए इसकी सही जानकारी कभी नहीं दी। एयर होस्टेस मूल रूप से देहरादून की रहने वाली है। वे पिछले छह साल से जेट एयरवेज से जुड़ी हुई हैं। एक साल पहले ह अपने पति के साथ दिल्ली के मयूर विहार फेज वन में रहती थी। देवांशी कुलश्रेष्ठ का पति प्राइवेट कंपनी में काम करता ह कंपनियों के लिए ‘नौकरी’ दिलाने वाली एक बड़ी कंपनी में काम करता है।
छापेमारी में मिले 3 लाख कैश और 1600 डॉलर
हवाला ऑपरेटर अमित घर में हुई छापेमारी के दौरान राजस्व खुफिया निदेशालय को 3 लाख कैश और 1600 डॉलर मिले। रिपोर्ट के मुताबिक अमित ने गिरफ्तार हुई एयरहोस्टेस से फ्लाइट में ही दोस्ती की थी। इसके बाद अमित ने उसे हवाला का पैसा ले जाने के लिए राजी किया था। गौरतलब है कि जेटएयरवेज की होस्टेस को
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हांगकांग की फ्लाइट से गिरफ्तार किया गया था। इसके पास से हवाला के करीब 4 लाख 80 हजार डॉलर ( लगभग 3 करोड़ 21 लाख) की रकम बरामद की गई थी।
Updated on:
10 Jan 2018 06:06 pm
Published on:
10 Jan 2018 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
