
मतदाता सूची में 30 से 40 हजार रोहिंग्याओं के नाम कैसे जुड़े।
नई दिल्ली। बिहार चुनाव के बाद से एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अब हैदराबाद जीएचएमसी चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका इरादा नफरत पैदा करना है। अब सियासी लड़ाई हैदराबाद और भाग्यनगर के बीच है। यह तय करना आपकी जिम्मेदारी है कि कौन जीतेगा। साथ ही बीजेपी के नेताओं को जवाब देना भी हैदराबाद के लोगों का काम है।
शाह के सामने पेश की इस बात की चुनौती
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मतदाता सूची में 30 से 40 हजार रोहिंग्या हैं, तो गृह मंत्री अमित शाह क्या कर रहे हैं? क्या वह सो रहे हैं? क्या यह देखना शाह का काम नहीं है। शाह बताएं 30 से 40 हजार रोहिंग्याओं के नाम मतदाता सूची दर्ज कैसे हो गया? अगर बीजेपी नेता अमित शाह ईमानदार हैं तो उसे कल शाम तक 1000 ऐसे नाम दिखाने चाहिए। बता दें कि कल बीजेपी सांसद सूर्या ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला था।
Updated on:
24 Nov 2020 08:55 am
Published on:
24 Nov 2020 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
