
गुवाहाटी में नए एम्स के निर्माण का काम तेजी से हो रहा है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम पहुंचने के बाद बिश्वनाथ और चराइदेव में मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की आधारशिला भी रखी। इस मौके पर उन्होंने एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा सपना है कि हर राज्य में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज मातृभाषा में अध्ययन और अध्यापन का काम हो।
एम्स का निर्माण तेजी से जारी
उन्होंने कहा कि मैं असम के लोगों की तरफ से वादा करता हूं कि जब असम में नई सरकार बनेगी तो हम एक मेडिकल कॉलेज स्थानीय भाषा में शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में नए एम्स के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है और तय समय में पूरा हो जाएगा।
एम्स नहीं बनने पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारें अभी तक क्यों नहीं समझ पाईं की गुवाहाटी में एम्स होगा तो यहां के लोगों को कितना फायदा होगा। हमारी सरकार सरकार असम के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रही है। असम में आयुष्मान भारत योजना का लाभ करीब सवा करोड़ लोगों को मिल रहा है।
Updated on:
07 Feb 2021 01:10 pm
Published on:
07 Feb 2021 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
