
AstraZeneca-Oxford Vaccine Phase 3 human clinical trial begins in Pune by SII
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के सबसे बड़े हथियार यानी वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की जा रही कोवीशील्ड वैक्सीन ( Covishield Vaccine ) का भारत में तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार द्वारा संचालित सैस्सून जनरल हॉस्पिटल के डीन डॉ. मुरलीधर तांबे ने सोमवार को बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित की जा रही ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के तीसरे चरण का इंसानों पर क्लीनिकल ट्रायल शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, "हमनें कोविशील्ड नामक इस वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू कर दिया है। हम 150 से 200 स्वयंसेवियों पो इसकी खुराक देंगे।" इससे पहले इस वैक्सीन के फेज-2 के परीक्षण भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज और केईएम हॉस्पिटल में भी किए गए थे।
वहीं, पिछले सप्ताह मंगलवार को आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. भार्गव ने कहा था कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया (SII) ने II-B3 फेज का ट्रायल पूरा कर लिया है और सात दिनों का ब्रेक लेकर मंजूरी के बाद तीसरे चरण के ट्रायल शुरू करेंगे। यह ट्रायल 14 स्थानों पर 1,500 मरीजों के साथ किए जाएंगे।
दरअसल, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 11 सितंबर को सीरम इंस्टीट्यूट को क्लीनिकल ट्रायल के फेज 2 और 3 में किसी भी नए स्वयंसेवी की भर्ती रोकने के निर्देश दिए थे। डीसीजीआई का यह निर्देश ब्रिटेन में nCoV19 कोरोना वायरस वैक्सीन देने के बाद एक मरीज में दुष्प्रभाव दिखाई देने पर इसके परीक्षण रोके जाने की रिपोर्ट सामने आने पर जारी किए गए थे।
हालांकि बाद में 15 सितंबर को डीसीजीआई द्वारा परीक्षण फिर से शुरू किए जाने के निर्देश जारी करने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ने क्लीनिकल ट्रायल चालू कर दिए।
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने बीते गुरुवार को राज्यसभा में कहा था कि कोरोना वायरस की वैक्सीन अगले साल की शुरूआत तक भारत में उपलब्ध हो जाएगी।
उन्होंने कहा था, "दुनिया के अन्य देशों की ही तरह भारत भी कोरोना वायरस की वैक्सीन विकसित करने की कोशिशों में जुटा हुआ है। फिलहाल देश में अलग-अलग चरणों में 3 वैक्सीन का परीक्षण जारी है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में विशेषज्ञों का एक समूह इस पर निगरानी रख रहा है। हमें अगले साल यानी 2021 की शुरूआत तक भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन उपलब्ध हो जाने की उम्मीद है।"
Updated on:
21 Sept 2020 10:35 pm
Published on:
21 Sept 2020 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
