29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज निकलेगी अटल की अस्थि कलश यात्रा, पार्टी मुख्यालय से अध्यक्षों को कलश सौंपेंगे मोदी-शाह

आज निकलेगी अटल की अस्थि कलश यात्रा, पार्टी मुख्यालय से अध्यक्षों को कलश सौंपेंगे मोदी-शाह

2 min read
Google source verification
atal bihari

आज निकलेगी अटल की अस्थि कलश यात्रा, पार्टी मुख्यालय से अध्यक्षों को कलश सौंपेंगे मोदी-शाह

नई दिल्ली। अपने प्रिय नेता और देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जो लोग दर्शन या अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाए थे उनके लिए भाजपा आज से अस्थियों की कलश यात्रा निकाल रही है। पूरे देश में ये यात्रा निकाली जाएगी। नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के पुराने मुख्यालय यानी 11 अशोक रोड में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आज सभी प्रदेश अध्यक्षों को अस्थि कलश सौपेंगे. बीजेपी हेडक्वार्टर में आज बड़ा कार्यक्रम होगा।

सीएम केजरीवाल को एक ओर झटका, आशुतोष के बाद अब खेतान ने किया आप छोड़ने का ऐलान
इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को सभी राज्यों के पार्टी प्रदेश अध्यक्षों को अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश सौपेंगे। अस्थि कलश यात्रा के साथ ही पूरे देश में श्रद्धांजलि सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा। इसे राजनीतिक नजरिए से भी देखा जा रहा है। सभी प्रदेश अध्यक्ष अपने-अपने राज्यों में अस्थि कलश लेकर जाएंगे, जिसके बाद पूरे राज्य में अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी. राजधानी से लेकर तालुका तक अटल कलश यात्रा और शोक सभा का आयोजन किया जाएगा।

मौसम विभाग की चेतावनीः अगले 48 घंटे देश के इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, उत्तराखंड में हाई अलर्ट

बीजेपी का मानना है कि वाजपेयी को देश का हर नागरिक श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता है। इसी वजह से पार्टी ने इस तरह की अस्थि कलश यात्रा निकालने का फैसला किया है। इसके अलावा आज ही वाजपेयी परिवार अस्थि कलश को लेकर ग्वालियर जाएंगे, जहां एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। आपको बता दें कि 19 अगस्त को उत्तराखंड के हरिद्वार में अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को प्रवाहित किया गया था।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे थे। इससे पहले भी योगी सरकार भी अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को प्रदेश के 75 जिलों की 163 नदियों में विसर्जित करने का ऐलान कर चुकी है। इसके अलावा भी कई जिलों में स्मारक बनाने का भी ऐलान किया गया है।

Story Loader