11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी से बचने के लिए खुद को कर लिया था कमरे में बंद, तीन दिनों तक बाहर नहीं निकले थे अटल

एक प्रखर वक्ता, कवि हृदय वाले दृढ़ राजनेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को निधन हो गया।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Aug 18, 2018

Atal Bihari Vajpayee

शादी से बचने के लिए खुद को कर लिया था कमरे में बंद, तीन दिनों तक बाहर नहीं निकले थे अटल

नई दिल्ली। एक प्रखर वक्ता, कवि हृदय वाले दृढ़ राजनेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को निधन हो गया। वह 93 साल के थे। शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली के स्मृति स्थल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। आज जब वाजपेयी नहीं हैं तो उनसे जुड़े सुने-अनसुने कई किस्से सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही रोचक किस्सा उनके छात्र जीवन से जुड़ा है। कम ही लोग जानते होंगे कि जीवन भर कुंवारा रहने वाले अटल बिहारी वाजपेयी ने शादी से बचने के लिए एक बार अपने आप को कमरे में बंद कर लिया था और तीन दिन तक बाहर नहीं निकले थे।

अटल बिहारी वाजपेयी को सबसे अंत में श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे राष्ट्रपति, यह था कारण

दरअसल, यह 40 के दशक की बात है, जब वाजपेयी कानपुर के डीएवी कॉलेज में परास्नातक के छात्र थे। कॉलेज के दिनों में गोरे लाल त्रिपाठी नाम के शख्स के साथ उनकी पक्की दोस्ती थी। दोनों ही आरएसएस की शाखा से जुड़े थे। वाजपेयी के बाद दिवंगत गोरे लाल त्रिपाठी के बेटे विजय प्रकाश ने एक वाकये से पर्दा उठाते हुए बताया कि एक दिन जब वाजपेयी को यह बात पता चली कि उनके माता-पिता उनकी शादी की तैयारी कर रहे हैं, तो उन्होंने खुद को कमरे में कैद कर लिया। अपने पिता से सुने इस किस्से को लेकर विजय प्रकाश ने बताया कि शादी की खबर सुनकर वाजपेयी हमारे घर चले आए और खुद को कमरे में बंद कर लिया। यही नहीं वाजपेयी तीन दिन तक कमरे से बाहर नहीं निकले थे।

बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वे के लिए केरल पहुंचे पीएम मोदी, अधिकारियों की लेंगे बैठक

शादी न करने का कारण पूछने पर वाजपेयी ने अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित करने की बात कही थी। उन्होंने शादी को इस काम में सबसे बड़ी बाधा के रूप में बताया था।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग