11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रचारक बन तीन बार मोहम्मदी आए थे अटल जी, जानिए अनछुए पहलू

प्रचारक बन तीन बार मोहम्मदी आए थे अटल जी

2 min read
Google source verification
atal bihari vajpayee

प्रचारक बन तीन बार मोहम्मदी आए थे अटल जी

लखीमपुर खीरी. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का मोहम्मदी वासियों से भी काफी लगाव था। संघ प्रचारक अटल बिहारी बाजपेई ने मोहम्मदी में तीन बार प्रसार किया था। मोहम्मदी अटल बिहारी का कार्यक्षेत्र रहा है। सन 1952 में मोहम्मदी में आकर अपने जन संघ के कार्यकर्ताओं से मिले। इसके बाद 1971 में जन संघ अध्यक्ष बनने तथा सन 1977 में जमा विदेश मंत्री बने और जनसंघ का चुनाव हुआ जहां जन संघ चुनाव जीती वहां अटल जी ने दो दो दिन तक प्रभास किया था। अटल बिहारी ग्राम राजापुर बेनी में वर्तमान भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के पिता ठाकुर शिवमंगल सिंह के यहां था दूसरे दिन ग्राम गुलावली अरुण सिंह के घर पहुंचे थे। खराब होने के बाद भी साइकिल यात्रा का वर्णन संघ कार्यकर्ताओं से मिले थे।

मोहम्मदी में 83 वर्षीय ओमप्रकाश रस्तोगी स्वर्गीय नवीन गुप्ता स्वर्गीय रमेश चंद्र गुप्ता स्वर्गीय उमाशंकर कि जिनके यहां अटल बिहारी आए थे। साइकिल यात्रा के उपरांत उनके साथियों ने उनसे प्रवास के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि राजापुर मार्ग काफी खराब होने के कारण वह 1 किलोमीटर किलोमीटर साइकिल पर बैठकर 2 किलोमीटर साइकिल को कंधे पर लादकर स्वर्गीय पिता के पुत्र नरेंद्र गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि 1970 में विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी से चुनाव लड़ रहे थे। भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि राजापुर बेनी अटल बिहारी के साथियों ने पूछा तो उन्होंने बताया कि कभी साइकिल मेरे ऊपर कभी साइकिल के ऊपर अटल बिहारी का 1952 से 1970 तक में आ जाना।


इतना ही नहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने भले ही महाप्राण कर लिया हो लेकिन फ्री जिले से उनका नाता काफी कभी भुलाया नहीं जा सकता। 1980 के दशक का वह दौर जब अटल जी कई बार लखीमपुर आना जाना भी हुआ।


जिले भर में अपने प्रिय नेता विश्व विजेता विराट व्यक्तित्व के धनी श्रदेय पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी को जिला भाजपा कार्यलय पर अश्रुपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। गोला से राजनीतिक रिश्तों के साथ उनका परिवारिक रिश्ता भी था। उनकी बडी बहन विमला मिश्रा की पुत्री मंजुला का विवाह गोला नगर पालिका के प्रथम अध्यक्ष पंडित राजाराम मिश्रा के पुत्र सुशील मिश्रा के छोटे भाई प्रमोद मिश्रा से वर्ष 1969 में हुआ था।


बड़ी खबरें

View All

लखीमपुर खेरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग