दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री में पिछले साल की तुलना में 19 प्रतिशत की कमी आई। दिसंबर 2015 में 15.02 लाख यूनिट की बिक्री हुई थी वहीं दिसंबर 2016 में 12.21 लाख टू व्हीलर्स बिके। 2000 के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में ये सबसे बड़ी गिरावट थी। ऑटोमोबाइल की सोसाइटी डायरेक्टर जनरल विष्णु माथुर ने बताया कि टू व्हीलर सेक्टर में आधे से ज्यादा बिक्री ग्रामीण क्षेत्र में होती है। नोटबंदी के बाद ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली बिक्री पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। कारों की बिक्री में भी नोटबंदी के बाद गिरावट देखी गई। दिसंबर 2015 में करीब 1,72,671 यूनिट कारें बिकी थी। वहीं दिसंबर 2016 में 1,58,617 यूनिट बिकी। अप्रेल 2014 के बाद इस सेक्टर में सबसे बड़ी गिरावट देखह गई।