25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya Demolition Case: CBI की गवाही पूरी, आडवाणी, जोशी, उमा भारती समेत 32 की गवाही आज

Ayodhya Demolition Case: लालकृष्ण आडवाणी ( Lal Krishna Advani ), मुरली मनोहर जोशी ( Murli Manohar Joshi), उमा भारती ( Uma Bharti ) समेत 32 आरोपियों की गवाही आज बुधवार को अभियोजन की ओर से हुई गवाही पूरी अयोध्या विवादित ढांचा ध्वंस मामले में CBI ने कुल 49 लोगों को बनाया था आरोपी

2 min read
Google source verification
Ayodhya Demolition Case: CBI Court summons to record testimony complete 32 accused

अयोध्या विवादित ढांचा ध्वंस मामले में आज आरोपियों की होगी गवाही।

नई दिल्ली। अयोध्या विवादित ढांचा ध्वंस ( Ayodhya Demolition Case ) मामले में गुरुवार को आरोपियों की गहावी होगी। वहीं, बुधवार को CBI ने अभियोजन पक्ष की की गहावी पूरी करवाई । आरोपियों की ओर से बीजेपी ( BJP ) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ( Lal Krishna Advani ), मुरली मनोहर जोशी ( Murli Manohar Joshi ), कल्याण सिंह ( Kalyan Singh ), उमा भारती ( Uma Bharti ) समेत 32 लोगों की आज गवाही दर्ज होगी।

आरोपियों की गवाही आज

इससे पहले बुधवार को अभियोजन की ओर से गवाही पूरी हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जगत बहादुर ने मथुरा जिला ( Mathura District ) जज की कोर्ट ( Court ) के सामने अपनी गवाही दर्ज कराई। इसके बाद गवाह पक्ष के वकील के के मिश्रा ( K K Mishra ) ने अपनी दलीलें दी। सुनवाई के दौरान CBI के वकील ललित सिंह ( Lalit Singh ) और आर के यादव ( R K Yadav ) ने कहा कि बचाव पक्ष ने अभियोजन के गवाह जगतबहादुर, मधुरिमा मिश्र और फरहत अब्बास को बयान के बुलाया था। इनमें फरहत अब्बास और जगतबहादुर की जिरह हो चुकी है। वहीं, मधुरिमा मिश्र बीमार होने के कारण इस मामले में गवाही नहीं दे सकती है। CBI ने कहा कि अभियोजन पक्ष की ओर सभी गवाही पूरी हो चुकी है। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपियों के बयान दर्ज करने के लिए आज तारीक मुकर्रर की है। कोर्ट ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज सभी आरोपी अपना पक्ष रखेंगे।

कुल 49 लोगों को बनाया गया था आरोपी

गौरतलब है कि इस मामले में CBI की ओर से 49 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हैं। लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, चंपत राय, पवन कुमार पांडेय, बृजभूषण शरण सिंह, सतीश प्रधान, विनय कटियार समेत 32 लोग इस मामले में आरोपी हैं, जिनके आज बयान दर्ज होंगे। क्योंकि, 49 आरोपियों में अब केवल 32 लोग जिंदा बचे है, जबकि अन्य की मौत हो चुकी है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो चुका है। इसके लिए लिए एक ट्रस्ट का भी गठन हो चुका है। हालांकि, CBI की अदालत में यह मामला अभी चल रहा है। अब देखना ये है कि आज की सुनवाई में सभी 32 लोगों की गवाही दर्ज होती है या फिर कुछ और होता है।