
AzadpurMandi Closed
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण का खतरा दिल्ली के आजादपुर मंडी से कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले से ही मंडी में कुछ व्यापारियों के संक्रमति होने की खबरें सामने आई थीं। हाल ही में वहां दो और नए मामले सामने हैं। जिसके बाद बाजार के एक हिस्से को बंद करने का फैसला लिया गया। इतना ही नहीं एक व्यापारी की कोराना से मौत भी हो गई है।
57 वर्षीय व्यापारी ने वायरस का परीक्षण सोमवार को कराया था। उसका नमूना 14 अप्रैल को लिया गया। जबकि रिपोर्ट आने से पहले ही मंगलवार को उसकी मौत हो गई थी। अब व्यापरी के संपर्क में आने वाले 17 लोगों का परीक्षण किया गया है। जिसमें एक उसका भतीजा है और बाकी उसके कर्मचारी शामिल हैं। मालूम हो कि दिल्ली में आजादपुर मंडी में फलों और सब्जियों की करीब 300 दुकानें हैं। व्यापारी की मौत और दो अन्य नए मामलों के सामने आने से मंडी को बंद कर दिया गया है।
व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि वे लगभग 100 एकड़ में फैले इस बाजार में सैनिटाइजेशन कराए। साथ ही COVID-19 परीक्षण को बढ़ाए। क्योंकि ये दिल्ली की सबसे बड़ी मंडी है। यही से दुकानदार सब्जियां एवं फल ले जाकर बेचते हैं। मंडी के ज्यादा दिनों तक बंद रहने से महंगाई बढ़ने की आशंका है। साथ ही दुकानदारों की रोजी—रोटी पर खतरा मंडराने लगेगा। इस मामले में उत्तरी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट दीपक शिंदे ने कहा कि मृतक व्यापारी और किन लोगों के संपर्क में आया था इसका पता लगाया जा रहा है।
Published on:
24 Apr 2020 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
