विविध भारत

ऑड-ईवन व्यवस्था पर नहीं चलने देंगे आप कार्यकर्ताओं की मनमानी- बस्सी

बस्सी ने कहा कि ऑड-ईवन फॉर्म्युला लागू करवाने में आप के कार्यकर्ताओं की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

2 min read
Dec 27, 2015
Bassi Dares Arvind Kejriwal For Public Debate
नई दिल्ली। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर भीमसेन बस्सी ने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए सुझाए गए ऑड-ईवन फॉर्म्युले के पर लागू होने से पहले ही आम आदमी पार्टी को चेतावनी दे दी है। एक टीवी चैनल से बात करते हुए बस्सी ने कहा कि ऑड-ईवन फॉर्म्युला लागू करवाने में आप के कार्यकर्ताओं की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बस्सी ने ट्विटर पर भी लिखा कि, एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, दिल्ली पुलिस ऑड-ईवन फॉर्म्युला लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार से आग्रह है कि कार्यकर्ता दिल्ली पुलिस की मदद करें और जैसा बताया जाए, उसी के मुताबिक काम करें। सभी को बताना चाहूंगा कि कानून के नियम और सतर्कता, दोनों अलग-अलग चीजें हैं।

इसके कुछ देर बाद अपने दूसरे ट्वीट में बस्सी ने लिखा कि कार्यकर्ता पहले दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट करेंगे और उन्हें ऐक्शन प्लान के तहत जानकारी देकर तैनात किया जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि सड़क पर जा रहे किसी भी व्यक्ति के साथ कोई अनुचित व्यवहार न किया जाए।

बस्सी के बयान और ट्वीट्स के बाद जब आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की मदद करके दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्म्युले को सफल बनाना ही पार्टी और सरकार का मकसद है और इस बारे में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखते हुए मदद भी मांगी है।

गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार और दिल्ली पुलिस के रिश्ते हमेशा तल्ख रहे हैं। सीएम केजरीवाल कई बार केंद्र सरकार से दिल्ली पुलिस की कमान उन्हें सौंपने के लिए कह चुके हैं। इस मांग का बस्सी ने विरोध भी किया था। केजरीवाल का आरोप है कि दिल्ली पुलिस उनके प्लान के मुताबिक काम नहीं करती है और आप कार्यकर्ताओं को परेशान करती है, जबकि बस्सी का कहना है कि केजरीवाल किसी भी सुधार के लिए अपना सुझाव दे सकते हैं। इस पर दोनों में हमेशा टकराव की स्थिति रहती है।
Published on:
27 Dec 2015 09:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर