
आरजेडी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला ।
नई दिल्ली। मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने बेगूसराय के लोगों से कहा है कि अगर कोई अधिकारी उनकी बात नहीं सुनता है तो उन्हें 'बेंत से मारिए'। बेगूसराय के खोदवांपुर कृषि संस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता ने ये बात कही।
लोगों की शिकायतों पर ध्यान नहीं देते अधिकारी
केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री ने कहा कि उन्हें अकसर शिकायत मिलती है कि अधिकारी जनता की शिकायतों पर कान नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से कहना कहना चाहता हूं कि इतनी छोटी बात के लिए मेरे पास क्यों आते हैंं। सांसद, विधायक, गांव के मुखिया, डीएम, एसडीएम, बीडीओ.... इन सभी का कर्तव्य जनता की सेवा करना है।
अगर वे आपकी बात नहीं सुनते हैं तो दोनों हाथ से बेंत उठाइए और उनके सिर पर दे मारिए। अगर इससे भी काम नहीं होता है तो गिरिराज आपके साथ है।
गिरिराज सिंह के बयान पर आरजेडी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। आरजेडी ने कहा कि यह सरकार चल रही है या महाजंगलराज चल रहा है?
Updated on:
07 Mar 2021 09:24 am
Published on:
07 Mar 2021 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
