
आरोपी आरिज की 2018 में गिरफ्तारी हुई थी।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में अपना फैसला सुना दिया है। सोमवार को अदालत ने बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में आरोपी आतंकवादी आरिज खान को दोषी करार दिया है। इससे पहले अदालत के समाने अभियोजन पक्ष ने इस मामले में सबूतों के साथ आरिज को दोषी साबित किया। आरिज की सजा पर 15 मार्च को फैसला आएगा।
साकेत कोर्ट ने सुनाया फैसला
बता दें कि 13 साल पुराने बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सोमवार को एक कथित आतंकी आरिज खान को दोषी करार दिया है। आरोपी आरिज की गिरफ्तारी 2018 में हुई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेश्ल सेल ने आरिज को बाटला हाउस एनकाउंटर के एक दशक बाद गिरफ्तार किया था। आरिज पर आरोप है कि मौका-ए-वारदात वाले दिन वह वहां से फरार होने में सफल रहा था। साकेत स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संदीप यादव की अदालत इस मामले में फैसला सुनाया है। अदालत ने मामले की पिछली सुनवाई पर आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर 8 मार्च को अदालत में पेश करने को कहा था।
Updated on:
08 Mar 2021 02:58 pm
Published on:
08 Mar 2021 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
