विविध भारत

बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी ने टी-स्टॉल पर खुद चाय बनाई, भाजपा पर जबरदस्त हमला बोला

Highlights नंदीग्राम में तीन दिवसीय दौरे पर ममता, मंच पर चंडी पाठ पढ़ा। खुद चाय बनाकर लोगों में बांटी, चाय के बहाने जनता के करीब आने की कोशिश।

less than 1 minute read

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। सीएम ममता बनर्जी ने अपने चुनावी क्षेत्र में प्रचार अभियान तेज कर दिया है। सीएम ममता बनर्जी अपने चुनावी रणक्षेत्र नंदीग्राम पहुंच चुकी हैं। उन्होंने अगले तीन दिन यहीं बिताने का मन बनाया है।

इस दौरान दीदी ने नंदीग्राम में रैली कर लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तगड़ा हमला बोला। उन्होंने मंच पर चंडी पाठ पढ़ा और उसके बाद एक टी-स्टॉल पर खुद चाय बनाई। साथ ही,लोगों को भी बांटी। ऐसा कहा जा रहा है कि ममता अब चाय की चुस्की के माध्यम से लोगों के करीब जाने की कोशिश कर रही हैं।

2019 में भी परोसी थी चाय

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर चाय नहीं बनाई है। इससे पहले 21 अगस्त 2019 के दौरान ममता बनर्जी पूर्वी मेदिनीपुर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर थीं। इस दौरान वह दीघा के पास एक गांव दत्तापुर में चाय की दुकान पर पहुंचीं। इसके साथ खुद ही चाय बनाई। दीदी ने कहा कि कभी-कभी जीवन में छोटी खुशियां हमें खुश कर सकती हैं। अच्छी चाय बनाना और परोसना भी इनमें से एक है।

Published on:
09 Mar 2021 09:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर