
बिग बाजार
धीरज कुमार/नई दिल्ली।कोरोना वायरस के चलते 21 दिन के टोटल लॉकडाउन में लोगों को सबसे बड़ी चिंता रोजाना के खाने-पीने के सामान और सब्जी आदि की सता रही है। लोग सड़कों पर थैला लेकर परेशान होकर घूम रहे हैं और जनरल स्टोर और सब्जियों की दुकानों पर भीड़ लगा रहे हैं। ऐसे में रिटेल स्टोर की बड़ी चेन बिग बाजार ने होम डिलीवरी यानी घर पर सामान पहुंचाने का ऐलान किया है लेकिन अभी शुरुआत में बहुत दिक्कत आ रही है।
बिग बाजार ने पत्रिका को बताया कि उसे लगता है अगले दो दिन में डिलीवरी सिस्टम सामान्य हो जाएगा। लोग हजारों की तादाद में फोन कर रहे हैं लेकिन उनके स्टाफ को भी आने जाने में दिक्कत हो रही है और उनके वाहनों की आवाजाही में भी बाधा पहुंच रही है।
बिग बाजार के प्रवक्ता ने पत्रिका को बताया कि अभी हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है कि कम से कम ऐसे कठिन समय में हमारा स्टोर तो खुला रहे। उन्होंने बताया कि बेंगलुरू में डिलीवरी सिस्टम शुरू हो गया है। दिल्ली एनसीआर, मुंबई आदि इलाकों में एक-दो दिन के अंदर होम डिलीवरी सामान्य होने की उम्मीद है।
उन्होंने आगे कहा कि स्टाफ को स्टोर तक पहुंचने में भी पुलिस रोक रही है। प्रवक्ता ने बताा कि लोग पैनिक मोड में आ गए हैं। स्टॉक करने की कोशिश करेंगे। उम्मीद है कि तीसरे-चौथे दिन से स्थितियां सामान्य होंगी। अभी होम डिलीवरी स्टोर के जरिए दी जा रही है। ग्राहकों को उनके अपने पास स्टोर के नंबर दिए गए है। प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद बिग बाजार ने मंगलवार देर रात यह फैसला लिया है।
Updated on:
25 Mar 2020 04:04 pm
Published on:
25 Mar 2020 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
