26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं खत्म हो रहा तमिल फिल्म मर्सल पर विवाद, आमने-सामने आईं कांग्रेस-बीजेपी

तमिल फिल्म 'मर्सल' पर जमकर विवाद और राजनीति हो रहा है। बीजेपी को जहां फिल्म के GST के डाइलॉग पर एतराज है तो कांग्रेस इसे डिमोन-टाइज' करार दे रही है।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Oct 21, 2017

Film Mersal

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से फिल्मों पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कभी सेंसर बोर्ड पास नहीं करती तो कभी राजनीतिक पार्टियां हस्ताक्षेप करने लगती है। इंदु सरकार, रानी पद्मावती के बाद अब तमिल फिल्म 'मर्सल' पर जमकर विवाद और राजनीति हो रही है। बीजेपी को जहां फिल्म के डाइलॉग पर एतराज है तो कांग्रेस इसे डिमोन-टाइज' करार दे रही है।

मिस्टर मोदी... 'डिमोन-टाइज' करने की कोशिश न करें
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को तमिल फिल्म 'मर्सल' में जीएसटी के विरोध वाले डायलॉग हटाने की भाजपा की मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्हें इस तरह हस्तक्षेप कर तमिल प्रतिष्ठा को 'डिमोन-टाइज' नहीं करना चाहिए। राहुल ने ट्वीट कर कहा, "मिस्टर मोदी, सिनेमा तमिलनाडु संस्कृति और भाषा की गहरी अभिव्यक्ति है। 'मर्सल' में हस्तक्षेप कर तमिल प्रतिष्ठा को 'डिमोन-टाइज' करने की कोशिश न करें।

राहुल गांधी ने यह टिप्पणी अभिनेता विजय की फिल्म 'मर्सल' में जीएसटी के खिलाफ बोले गए डायलॉग पर भाजपा की असहिष्णुता पर कटाक्ष करने के बाद की है।

फिल्म के अभिनेता ने की थी नोटबंदी की तारीफ
अभिनेता विजय 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव प्रचार के दौरान मोदी से मिले थे और पिछले वर्ष नोटबंदी की भी प्रशंसा की थी।

यह है विवाद की जड़
फिल्म के एक सीन में विजय कहते हैं, सिंगापुर 7% जीएसटी लगाकर भी सभी को फ्री हेल्थकेयर दे रहा है, जबकि 28% लगाने वाला भारत यह सुविधाएं नहीं दे पा रहा है।

बीजेपी बोली- फिल्म जाएगा गलत मैसेज
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एच.राजा ने शुक्रवार को अभिनेता के ईसाई मूल से संबंधित ट्वीट किया था, "मोदी के लिए जोसेफ विजय की नफरत है 'मर्सल'। तो वहीं तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन ने फिल्म में जीएसटी, डिजिटल पेमेंट और मंदिर से संबंधित डायलॉग हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे गलत संदेश फैल रहा है।

सरकार की तारीफ के लिए बनाएं फिल्में
इससे पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने फिल्म 'मर्सल' के कुछ डायलॉग हटाने की मांग पर कटाक्ष किया। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि 'ऐसा कानून बनाना चाहिए, जिसमें वृत्तचित्रों (डॉक्यूमेंटरी) में सिर्फ सरकार की नीतियों की सराहना की जाए।' उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, "भाजपा 'मर्सल' के डायलॉग हटाने की मांग कर रही है। आप कल्पना कीजिए, आज की परिस्थिति में अगर 'पराशक्ति' जैसी फिल्म रिलीज हुई होती तो क्या होता।


चिदंबरम ने एक अन्य ट्वीट में कहा, फिल्म निर्माताओं के लिए सूचना : कानून आने वाला है, अब आप केवल वही वृत्तचित्र बना सकते हैं, जिसमें सरकार की सराहना की जाए।

ये भी पढ़ें

image