
गुजरात के लोगों को दिया इमानदारी से काम करने का भरोसा।
नई दिल्ली। गुजरात नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने आप प्रत्याशियों की जीत को एक नई राजनीति की शुरूआत करार दिया है। इसके लिए उन्होंने गुजरात की जनता का आभार भी जताया है।
अब हम गुजरात को संवारेंगे
उन्होंने कहा है कि गुजरात की जनता ने इमानदार प्रयास, काम की राजनीति, सरकार स्कूलों में सुधार, सस्ती और 24 घंटों की बिजली की राजनीति, अच्छे अस्पतालों और लोगों को बेहतर सुविधा की राजनीति को स्वीकार किया है। अब हम सब मिलकर गुजरात को संवारेंगे । उन्होंने गुजरात की जनता से कहा है कि मैं 26 फरवरी को सूरत आ रहा हूं। पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए आपका शुक्रिया।
गुजरात के नगर निगम चुनाव में आप का शानदार प्रदर्शन हुआ है। मैं गुजरात के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया करना चाहता हूं। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं हमारा एक-एक उम्मीदवार अपनी जिम्मेदारी पूरी इमानदारी से निभायेगा।
Updated on:
24 Feb 2021 10:53 am
Published on:
24 Feb 2021 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
