
बिहार: दूल्हा-दुल्हन ने किया लॉकडाउन का पालन, मास्क लगाकर लिए सात फेरे
नई दिल्ली।कोरोना वायरस ( coronavirus ) के साथ चली जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra modi ) ने देश में लॉकडाउन-2 ( Lockdown in India ) लागू कर दिया है। लॉकडाउन के दौरान देशवासियों से अपने-अपने घरों में ही रहने की अपील की गई है।
इसके साथ ही लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग ( Social distancing ) का पालन करने को कहा गया है। यही वजह है कि पूरा देश ठहर सा गया है।
ऐसे में लोगों में कई जरूरी और महत्वपूर्ण कार्य भी पूरे नहीं हो पा रहे हैं। यहां तक कि शादी के शुभ मुहूर्त निकल जाने के कारण कई शादियां भी टल गई हैं।
वहीं कुछ लोग सारे नियम कायदों का पालन करते हुए वैवाहिक बंधनों में भी बंद रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के नवादा में सामने आया है।
यहां हाल ही एक ऐसा विवाह संपन्न हुआ जिसमें न बाराती आए और ना ही बैंड बाजा बजा। वधू मेंहदी लगे हाथ में सैनिटाइजर लगाई और रस्म आदाएगी के बाद दूल्हा-दुल्हन मास्क लगाकर सात फेरे लिए।
दरअसल, नवादा जिले के हिसुआ के बाजार काली स्थान निवासी श्वेता कुमारी की शादी शेखपुरा स्थित बरबीघा थाना के झंडा चौक के रहने वाले गौरव कुमार से होनी तय हुई थी।
शादी की तारीख लॉकडाउन के अगले दिन यानी 15 अप्रैल रखी गई। लेकिन दोनों परिवारों को उस समय झटका लगा जब केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर तीन मई कर दी।
लेकिन दोनों ही परिवारों ने शादी की तारीख न टाल कर उसी तारीख को विवाह संपन्न कराए जाने पर सहमति जताई।
इस पर वर-वधु के परिवारों ने शेखपुरा जिला प्रशासन में शादी के लिए आवेदन किया और लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करने का वादा किया।
प्रशासन की ओर से मिले पास में में वाहन और स्वयं तथा सहयोगी को सैनिटाइज करने आदि की शर्त लगाई गई।
फिर दो लोग दुल्हे को कार में लेकर नावादा पहुंचे और पांच लोग और पंडित की मौजूदी में सारी रस्में पूरी करते हुए शादी कराई गई।
Updated on:
16 Apr 2020 06:43 pm
Published on:
16 Apr 2020 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
