11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

देश के इस राज्य में ऐसे मनाया जाता है बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार, देखें वीडियो

गया में बुद्ध अनुयायियों ने इस अवसर पर पीस मार्च निकाल कर शांति स्थापना की कामना की।

Google source verification

नई दिल्ली। देश भर में आज बुद्ध पूर्णिमा का सेलिब्रेशन जारी है। बिहार के गया में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया है। यहां बौद्ध अनुयायियों ने सफेद वस्त्र धारण कर बौद्ध विहारों और मठों में उपासना व दान धर्म का पून्य कार्य किया। राज्य के गया में बुद्ध अनुयायियों ने इस अवसर पर पीस मार्च निकाल कर शांति स्थापना की कामना की।

गौतम बुद्ध के उपदेश—

1. शक की आदत बहुत विध्वसंक है। यह लोगों को अलग—थलग कर देता है।

2. अज्ञानी व्यक्ति निरा बैल के समान है। क्यों बैल ज्ञान में नहीं, बल्कि आकार में बढ़ता है।

3. क्रोध पर काबू रखना गर्म कोयले को किसी अन्य पर फेंकने की मंशा से पकड़े रहने के समा है। यह आपको ही जलाता है।

4. संसार की खुशिया इर्ष्या और नफरत के रहते महसूस नहीं की जा सकती।

5. सच्चे धर्म से वंचित लोगों को जीवन-मृत्यु का सिलसिला ऐसा ही जान पड़ता है, जैसे जागते हुए व्यक्ति को रात लंबी लगती है और थके हुए पथिक को मंजिल।