
केंद्रीय गृह मंत्री ने सीआरपीएफ के डीजी से नक्सलियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आदेश दिया।
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा एनकाउंटर में पांच जवान शहीद होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भूपेश बघेल से इस मुद्दे पर बातचीत की। उन्होंने छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री से कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर नक्सली हिंसा के खिलाफ जारी लड़ाई को हर हाल में जीतेंगे। केंद्र सरकार की तरफ से हर स्तर पर मदद राज्य सरकार को मदद दी जाएगी।
केंद्रीय गृह मंत्री ने स्थिति का जायजा लेने के बाद सीआरपीएफ के महानिदेशक को राज्य में जाने और नक्सली हिंसा के खिलाफ जरूरी कदम उठाने को कहा है।
31 जवान घायल
ताजा जानकारी मुताबिक सुकमा में कल हुए नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 5 में से 2 जवान CRPF के हैं। 31 घायलों में से 16 घायल जवान CRPF के हैं और 21 लापता जवानों में से 7 जवान CRPF के हैं।
लापता सुरक्षाकर्मियों में से 7 सीआरपीएफ के
वहीं छत्तीसगढ़ के सुकमा जिल में कल नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के एक जवान के पार्थिव शरीर को जगदलपुर लाया गया।
सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह ऑपरेशनल कार्य और स्थिति का जायजा लेने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं। लापता 21 सुरक्षाकर्मियों में से 7 कर्मी सीआरपीएफ के हैं।
Updated on:
04 Apr 2021 12:49 pm
Published on:
04 Apr 2021 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
