
पाकिस्तान की नोबेल प्राइज विजेता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) के जम्मू-कश्मीर के हालात के बारे में किए गए ट्वीट पर बीजेपी सांसद ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। कर्नाटक से भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) ने मलाला के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि उन्हें अपने देश में अल्पसंख्यकों के लिए बोलना और उनके साथ समय बिताना चाहिए, जो पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन और उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं। कश्मीर पर बात करते हुए शोभा ने लिखा कि भारत जम्मू-कश्मीर में विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ा रहा है। वहां रहने वाले लोगों की आवाज सुनी जा रही है।
बता दें, इसी महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के एक पूर्व विधायक ने नई दिल्ली से राजनीतिक शरण मांगी थी। खैबर पख्तूनख्वा के बारिकोट (आरक्षित) सीट के पूर्व विधायक बलदेव कुमार ने कहा था कि-'पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। यहां तक कि उन्हें मूल अधिकारों से भी वंचित रखा जा रहा है। वहां रहने वाले अल्पसंख्यकों पर पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं।' अपने बारे में बलदेव कुमार ने कहा था कि उन्हें भी दो साल के लिए जेल में डाल दिया गया था।
मलाला यूसुफजई ने कश्मीर में बच्चों की पढ़ाई पर चिंता जताते हुए संयुक्त राष्ट्र से अपील की कि वह घाटी में प्रतिबंधों के बीच जम्मू और कश्मीर के स्कूलों में बच्चों की वापसी में मदद करे। मलाला ने कहा- 'मैं संयुक्त राष्ट्र से आगे आकर कश्मीर में शांति की दिशा में काम करने, कश्मीर के लोगों की आवाज को सुनने और बच्चों को सुरक्षित स्कूल जाने में मदद करने के लिए अपील करती हूं।'
मलाला ने कश्मीर की स्थिति पर चिंता जताते हुए भारत सरकार पर आरोप लगाए। मलाला ने कहा कि घाटी के हालात पर पत्रकारों, मानवाधिकार वकीलों और छात्रों सहित सभी क्षेत्रों के कश्मीरियों ने नाराजगी जताई है।
Updated on:
16 Sept 2019 03:12 pm
Published on:
15 Sept 2019 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
