7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

60 हजार की स्कूटी के लिए खरीद डाला 18.22 लाख रुपये में VVIP नंबर, एक हफ्ते तक चली बोली

Highlights - हिमाचल प्रदेश में रहते हैं और वीआईपी नंबर प्लेट का शौक रखते हैं तो अब आपको भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं -हिमाचल प्रदेश के शाहपुर उपमंडल नागरिक कार्यालय के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है - शाहपुर कार्यालय ने एक रजिस्ट्रेशन नम्बर की ऑक्शन के एवज में 18 लाख 22 हज़ार 500 रुपए कमाए हैं

2 min read
Google source verification
60 हजार की स्कूटी के लिए खरीद डाला 18.22 लाख रुपये में VVIP नंबर, एक हफ्ते तक चली बोली

60 हजार की स्कूटी के लिए खरीद डाला 18.22 लाख रुपये में VVIP नंबर, एक हफ्ते तक चली बोली

नई दिल्ली. वीवीआइपी (VVIP Number) नंबर रखने का शौक हर किसी का होता है। इस शौक को पूरा करने के लिए लोग लाखों खर्च करने में भी नहीं सकते हैं। अगर आप हिमाचल प्रदेश में रहते हैं और वीआईपी नंबर प्लेट का शौक रखते हैं तो अब आपको भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। हिमाचल प्रदेश के शाहपुर उपमंडल नागरिक कार्यालय के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।

ये मामले कांगड़ा (Kangra) जिले का है, जहां शाहपुर कार्यालय ने एक रजिस्ट्रेशन नम्बर की ऑक्शन के एवज में 18 लाख 22 हज़ार 500 रुपए कमाए हैं। यह नम्बर करनाल की एक कम्पनी ने ऑनलाइन बोली (Online Auction) के जरिए से प्राप्त किया है। बड़ी बात यह है कि यह नम्बर करोड़ों रुपये की गाड़ी के लिए नहीं, बल्कि 60 से 80 हज़ार रुपये में खरीदी गई स्कूटी (Scooty) के लिए लिया गया है। करनाल जिले की एक निजी कंपनी राहुल पैम प्राइवेट लिमिटेड ने एक नई स्कूटी शाहपुर में कंपनी के नाम रजिस्टर्ड करवाई है।

एक हफ्ते तक चली बोली

कंपनी सरकार से एचपी 90-0009 नंबर लेना चाह रही थी। इस वीआईपी नंबर को लेने के लिए कंपनी ने सरकार की ओर से घोषित ऑनलाइन बोली में हिस्सा लिया। बोली 20 जून को शुरू हुई थी और 26 जून शुक्रवार शाम को खत्म हुई।

स्कूटी के लिए 18 लाख 22 हजार 500 की बोली

एक हफ्ता चली ऑनलाइन बोली में कंपनी ने स्कूटी के वीआईपी नंबर के लिए सबसे ज्यादा 18 लाख 22 हजार 500 रुपये की बोली लगाई और मंगलवार को तय समय के मुताबिक धन चुकता कर यह वीआईपी नम्बर अपने नाम कर लिया है.

10 से 15 लाख तक की भी लगी बोली

जानकारी के मुताबिक इसके लिए कुछ और लोगों ने भी 10 से 15 लाख रुपये तक की बोली लगाई थी। सरकार ने वीवीआईपी नंबर के लिए पिछले हफ्ते ही खुली बोली लगाने की अधिसूचना जारी की थी। गौरतलब है कि सरकार ने वीवीआईपी नम्बर लेने के लिए ऑनलाइन बोली शुरू की थी। कोई भी व्यक्ति 0001 को छोड़ कर अन्य नम्बर रुपए देकर खरीद सकता था। यह बोली 75 हज़ार से शुरू हुई थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल की दिग्गज सियासी फैमली को यह नंबर गिफ्ट किया जा सकता है। हमीरपुर से ताल्लुक रखने वाली इस फैमली का लक्की नंबर 9 है। वहीं, 5 अतिरिक्त नंबरों की बोली से करीब 24 लाख रुपये की कमाई हुई है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग