11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी के नोट बंद करने का असर, बोरों में भरकर जलाए गए 500 और 1000 रुपए के नोट

काले धन पर लगाम कसने के लिए सरकार द्वार लिए गए इस फैसले के बाद यूपी के बरेली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है...

less than 1 minute read
Google source verification

image

siddharth tripathi

Nov 14, 2016

burnt rs 500 and 1000 notes in bareilly

burnt rs 500 and 1000 notes in bareilly

बरेली। मोदी सरकार द्वारा देश में 500 और 1000 रुपए के नोटों के बंद के ऐलान के बाद लोगों में अफरातफरी का माहौल है। काले धन पर लगाम कसने के लिए सरकार द्वार लिए गए इस फैसले के बाद यूपी के बरेली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सड़क के किनारे 500 और 1000 रुपए के नोट जलाने की बात सामने आई है।

शुरुआत में तो लोगों को इन बातों पर यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन जब वहां पहुंचे तो बात सच निकली। एक अनुमान के मुताबिक जले हुए सभी नोटों की कीमत करीब करोड़ों में होगी। जानकारी के लिए बता दें कि जले हुए सभी नोट बरेली के सीबीगंज स्थित पारसा खेड़ा रोड मिले थे। आस-पास के लोग कहते हैं कि इन नोटों को बोरे में भरकर लाया गया और रोड पर ही जला दिया गया। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।


इस मामले पर पुलिस कह रही है कि हम जले हुए नोटों की जांच कर रहे हैं। अगर कोई दोषी पाता है, तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसा लगता है कि नोटों को पहले फाड़ा गया और फिर उसे नष्ट करने की कोशिश की गई और फिर आग लगा दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से नोटों के बचे हुए टुकड़ों को इक_ा कर लिया है और इस बात की जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग