24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान आंदोलन का राजनीतिक फायदा उठा रहे हैं केजरीवाल: अमरिंदर सिंह

किसानों के समर्थन में केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता से एक दिन का उपवास रखने के लिए कहा है

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Dec 13, 2020

Punjab CM Amarinder Singh interview with patrika on farmers protest

Amarinder

नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। कैप्टन ने केजरीवाल पर किसानों के चल रहे आंदोलन का राजनीतिक दोहन करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि केजरीवाल अपने चुनावी फायदे के लिए ‘झूठ और झूठे प्रचार’ का सहारा ले रहे हैं।

20 दिसंबर को शाहजंहापुर बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन धरना और प्रदर्शन

अमरिंदर सिंह ने कहा है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार के ठीक उलट, जो कॉरपोरेट घरानों के टुकड़ों पर पनप रही है। जबकि हमने ना तो अडानी पावर के साथ कोई समझौता किया है और न ही राज्य में बिजली खरीद के लिए किसी के साथ बोली लगाई है।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार बेशर्मी से 23 नवंबर को काले कृषि कानूनों को अधिसूचित कर रही थी, ऐसे समय में जब किसान कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए दिल्ली तक मार्च करने की तैयारी कर रहे थे। और अब वे किसानों की भूख हड़ताल के समर्थन में उपवास करने की बात कर रहे हैं।

अमरिंदर ने केजरीवाल पर हमलावर होते हुए कहा कि जब हमारे किसान उनके शहर के बाहर की सड़कों पर ठंड का सामना कर रहे हैं। उस वक्त केजरीवाल ये सोच रहे हैं कि मौके का कैसे ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाया जाए। शर्म नहीं आती आपको।

अडानी-अम्बानी के उत्पादों का बहिष्कार करेंगे किसान, आंदोलन को करेंगे और तेज

अमरिंदर सिंह ने आगे कहा केजरीवाल की और उनकी पार्टी राजनीति करने में व्यस्त हैं.। उन्होंने कहा कि केजरीवाल किसानों के हमदर्द नहीं हैं। बल्कि वे इसका फायदा उठाना चाहते हैं।

बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसानों के समर्थन में कल यानि सोमवार को एक दिन का उपवास रखने का ऐलान किया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता से अपील किया है सब लोग अपने घरों में एक दिन का उपवास रखकर किसानों की मांगों का समर्थन करें।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग