16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

video: मालवाहक पोत डूबा, पर चालकों को बचाया

फ्लाई ऐश लेकर स्वदेश लौट रहा बांग्लादेश का एक और मालवाहक पोत हादसे का शिकार हो गया। अक्सर इस तरह की दुर्घटना रात के समय अथवा कोहरे के कारण हो रही है। रात में कोहरे के दौरान दृष्यता कम होती है। इस कारण दो जहाजों के बीच की दूरी जल्द समझ में आती है। हादसे हो जाते हैं।

Google source verification

फ्लाई ऐश लेकर स्वदेश लौट रहा पोत हादसे का शिकार
कोलकाता. फ्लाई ऐश लेकर स्वदेश लौट रहा बांग्लादेश का एक और मालवाहक पोत हादसे का शिकार हो गया। अक्सर इस तरह की दुर्घटना रात के समय अथवा कोहरे के कारण हो रही है। रात में कोहरे के दौरान दृष्यता कम होती है। इस कारण दो जहाजों के बीच की दूरी जल्द समझ में आती है। हादसे हो जाते हैं। ताजा घटना में एक पोत एक दूसरे पोत से टकराने के बाद हुगली नदी में डूब गया। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

महानगर से करीब 60 किलोमीटर दूर हादसा
अधिकारी ने बताया कि महानगर से करीब 60 किलोमीटर दूर दक्षिण 24 परगना जिले के निश्चिंतपुर में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात घटना हुई। सूचना मिलने पर मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पहुंचने के बाद पोत पर सवार चालक दल के नौ सदस्यों को बचाया गया। पुलिस ने बताया कि बाद में चालक दल के सदस्यों को पुलिस थाने लाया गया। पोत के प्रतिनिधि ने बताया कि पोत का एक हिस्सा डूब गया और पानी तेजी से इंजन कक्ष में भर गया।

हादसे से आवाजाही प्रभावित नहीं
आईडब्ल्यूएआई के अधिकारी ने बताया कि कोलकाता बंदरगाह पर पोतों की आवाजाही इस हादसे से प्रभावित नहीं हुई है क्योंकि दुर्घटनाग्रस्त मालवाहक पोत उस समय नौकायन मार्ग पर नहीं था। उन्होंने बताया कि निरीक्षण टीम मौके पर गई। अधिकारी के मुताबिक बचाए गए नाविकों को उनके देश भेजने के लिए बातचीत चल रही है।